Select Date:

इटली-जापान के साथ स्टील्थ फाइटर जेट बनाएगा ब्रिटेन 2035 में उड़ान भरेंगे चीन को जवाब देने की तैयारी शुरू

Updated on 15-12-2023 02:01 PM

यूरोप और एशिया के तीन देश मिलकर चीन को डिफेंस टेक्नोलॉजी के मामले में टक्कर देने जा रहे हैं। जापान, इटली और ब्रिटेन 2035 तक स्टील्थ फाइटर जेट की एक स्पेशल स्क्वॉड्रन लॉन्च करेंगे। इसे नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर जेट्स और सीक्रेट कटिंग एज टेक्नोलॉजी कहा जा रहा है।

इस बारे में बहुत कम जानकारी सामने आ रही है। ‘फॉक्स न्यूज’ के अलावा कुछ और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- प्रोजेक्ट के लिए टेक्नोलॉजी तैयार करने का जिम्मा जापान के पास है। ब्रिटेन में असेंबलिंग होगी और इटली का एयरोनॉटिकल डिपार्टमेंट सेंसेटिव पार्ट्स तैयार करेगा।

सुपरसोनिक होंगे सभी फाइटर जेट्स
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कुछ महीने पहले इस इंटरनेशनल ट्रीटी के बारे में जानकारी दी थी। हालांकि, सुनक ने भी इस प्रोजेक्ट के मकसद और टेक्नोलॉजी के बारे में ज्यादा नहीं बताया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक- ब्रिटेन का ग्लोबल कॉम्बेट एयर प्रोग्राम (GCAP) इस प्रोजेक्ट का हेडक्वॉर्टर होगा। जापान, इटली और ब्रिटेन यानी तीनों ही देशों में इस प्रोजेक्ट पर सीक्रेट तरीके से, लेकिन बहुत तेजी से काम किया जा रहा है। माना जा रहा है कि मार्च 2035 में इसकी एक स्क्वॉड्रन आसमान में नजर आएगी। ब्रिटेन की रॉयल एयरफोर्स को टेस्टिंग फेसेलिटी और रखरखाव का जिम्मा सौंपा गया है।

ब्रिटेन के डिफेंस मिनिस्टर ने क्या कहा

  • इस प्रोजेक्ट के लिए ट्रीटी पर दस्तखत भले ही इस हफ्ते टोक्यो में किए गए हों, लेकिन रिपोर्ट्स बताती हैं कि ट्रीटी साइन होने के पहले ही प्रोजेक्ट प्लान और फेसेलिटी का काम शुरू हो चुका था। ब्रिटेन की डिफेंस मिनिस्ट्री ने कहा- डिफेंस और खासतौर पर एयर डिफेंस टेक्नोलॉजी के मामले में बहुत बड़ा चमत्कार होने जा रहा है।
  • ब्रिटेन के डिफेंस मिनिस्टर ग्रांट शार्प ने कहा- टोक्यो में मैंने जापान और इटली के डिफेंस मिनिस्टर्स के साथ ट्रीटी पर साइन किए। अभी सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि हम ग्लोबल सिक्योरिटी को पुख्ता करके के मिशन में जुट चुके हैं। इस प्रोजेक्ट का मकसद किसी पर दबाव बनाना नहीं है, हम तो अमन कायम रखने के लिए यह काम कर रहे हैं।
  • क्या होगा खास

    • एक रिपोर्ट के मुताबिक- इन स्टील्थ फाइटर के लिए जो राडार तैयार किए जा रहे हैं, वो फिलहाल मौजूद राडार की तुलना में 10 हजार गुना ज्यादा डाटा मुहैया करा सकेंगे, शायद इससे भी ज्यादा।
    • इन स्टील्थ जेट्स की एक खासियत यह होगी कि इनके पायलट्स की पूरी ट्रेनिंग वर्चुअल रिएलिटी में होगी। इसके लिए डिजिटल कॉकपिट बनाए जा रहे हैं। जंग के हालात में हर बड़ी और छोटी जानकारी पायलट्स की स्क्रीन पर होगी। बहुत मुमकिन है कि उन्हें कमांड सेंटर से बातचीत भी न करनी पड़े।
    • इन फाइटर जेट्स में लगा वेपन्स सिस्टम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस होगा और इसे हैक नहीं किया जा सकेगा। कुछ खबरों के मुताबिक- तीनों देश शुरुआत में इस प्रोजेक्ट पर 6 अरब डॉलर खर्च कर रहे हैं। इसमें लगने वाली मिसाइलें कौन सी होंगी, इस बारे में तीनों ही देश चुप हैं।
    • माना जा रहा है कि अमेरिका ने ही ब्रिटेन, जापान और इटली को इस प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए तैयार किया था। इसके लिए कोशिश दिसंबर 2020 में शुरू हुई थी। अमेरिका चाहता है कि जापान और इटली के टेक्नोलॉजी एक्सीलेंस को ब्रिटेन अपनी मैन्यूफैक्चरिंग फैसेलिटी मुहैया कराए। बाद में तीनों ही देश इसके लिए तैयार हो गए।
    • दरअसल, अमेरिका और ये तीनों देश भले ही प्रोजेक्ट के मकसद पर कुछ न बोल रहे हों, लेकिन इसका मकसद चीन को घेरना है। जापान की रोबोटिक टेक्नोलॉजी को इसीलिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों और इंजीनियर्स की पहचान उजागर नहीं की जाएगी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 August 2024
युद्ध उन्मादी कोई भी हो ,उसे शांति की बात न सुनाई देती है और न पचती है,ये बात साबित हुई है रूस और यूक्रेन के बीच दोबारा से भड़के युद्ध…
 06 August 2024
बांग्लादेश में तख्ता प्लाट न अप्रत्याशित है और न इसे टाला जा सकता था ,क्योंकि जिस तरह से प्रधानमंत्री शेख हसीना देश को चला रहीं थीं उसका हासिल यही होना…
 01 April 2024
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh)में इन दिनों विरोधी दल भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने विपक्षी पार्टियों के कथित 'इंडिया आउट' कैंपेन को…
 28 March 2024
वॉशिंगटन: यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की घेरेबंदी करने में जुटे अमेरिका ने तेल व्‍यापार पर नए प्रतिबंधों का ऐलान करके व्‍लादिमीर पुतिन सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। अब तक…
 28 March 2024
बीजिंग: चीन अपनी कर्ज पॉलिसी के जरिए कई देशों को आर्थिक तौर पर अपने शिकंजे में लेने की कोशिश करता दिख रहा है। श्रीलंका भी उन देशों में शामिल है, जिस…
 28 March 2024
वाशिंगटन: सूरज ग्रहण सदियों से लोगों के लिए विस्मय, आश्चर्य और भय की वजह रहा है। ये बात एक लंबे वक्त तक लोगों को डराती रही कि आखिरकार ऐसा कैसे…
 28 March 2024
वाशिंगटन: अमेरिकी के बाल्टीमोर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' ढहने के बाद लापता हुए लोगों में से दो के शव बरामद हुए हैं। बाल्टीमोर बंदरगाह के ठंडे पानी में बुधवार को…
 26 March 2024
अपने प्रचालन क्षेत्रों के आसपास कंपनी ने 60 सामुदायिक जलाशयों को दिया नव जीवन’शांति के लिए जल’ थीम के साथ जब इस साल विश्व जल दिवस मनाया जा रहा है,…
 25 December 2023
फ्रांस में शुक्रवार रात UAE से निकारागुआ जा रहे एक प्लेन को मानव तस्करी के शक में रोक लिया गया। इसमें 303 भारतीय मौजूद थे, जो फिलहाल फ्रांस की हिरासत…
Advt.