Select Date:

CAIT ने टेक्सटाइल उद्योग को एमएसएमई आयकर की धारा 43B(H) के कानून में बदलाव और समानता की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मांग ;- टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी (CAIT) चंपालाल बोथरा

Updated on 03-01-2025 06:48 PM


Surat : आज दिनांक 3/1/2025 को टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी कैट ने वित मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण को पत्र लिख के निवेदन किया है की

टेक्सटाइल उद्योग में एमएसएमई आयकर की धारा 43B(H) में समीक्षा ,बदलाव और समानता का अधिनियम लागू कर कपड़ा उद्योग और छोटे छोटे व्यापारियों को राहत दिलाए ।

टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन चंपालाल बोथरा ने बताया कि

टेक्सटाइल उद्योग एक कुशल -अकुशल रोज़गार प्रधान व्यापार होने के साथ साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 5 F विजन का सपना है ।कपड़ा उद्योग में कॉटन / सिंथेटिक्स फाइबर to फैब्रिक to फैशन तक अलग अलग सेगमेंट शामिल होते है ।

यार्न से लेकर गारमेंट तक के सभी ऊधमी ,मैन्युफ़ैक्चरर होलसेलर , ट्रेडर्स , रिटेलर्स सभी 45 दिनों के भीतर ख़रीददारी के भुगतान नियम में बदलाव चाहते है ।

निम्न बदलाव कपड़ा उद्योग के हितार्थ है ।

1. एमएसएमई आयकर की धारा 43B(H) में पेमेंट की धारा 45 दिन से 90 दिन का बदलाव संशोधन किया जाए ।

2. ⁠इस अधिनियम का टेक्सटाइल उद्योग के सभी सेगमेंट पे पूरी चैन पे समानता से लागू हो ताकि रिटेल से लेके होलसेल तक और फिर एमएसएमई का पेमेंट समय पे रोटेशन हो सके ।

3. ⁠माइक्रो , लघु , मीडियम एमएसएमई और मैन्युफ़ेक्चरर होलसेलर , सेमी होलसेलर ,ट्रेडर्स , रिटेलर्स एक समान 90 दिन के अंदर पेमेंट नियम के अधिनियम में हो ।

4. ⁠अभी अधिनियम में मीडियम एमएसएमई पे ये क़ानून लागू नहीं होने से छोटे छोटे व्यापारी से कोई काम नहीं करना चाहता वे दिन ब दिन बंद होने के कगार पे आ रहे है ,इसलिए मीडियम एंटरप्राइज पे भी समान अधिनियम लागू हो ।

कैट की टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने कपड़ा उद्योग की समीक्षा कर बताया की इस उद्योग की सरंचना सर्विस सेक्टर (जॉब) की है तथा लंबी प्रोसेस की प्रक्रिया व अधिक लागत , अधिक समय लगने वाली प्रक्रिया के बाद कपड़ा फैब्रिक्स से परिधान तैयार होने तक पहुचता है ।

इस अधिनियम में एमएसएमई जो मशीनरी & प्लांट की परिभाषा में आते जैसे प्रोसेस डाइंग प्रिंटिंग , वैल्यू एडिसन , एंबोरोडरी, डिजिटल , मशीन वर्क आदि ये सभी अधिकतर सर्विस (job) सेक्टर का कार्य करते है ।

तथा जो कपड़ा मैन्युफ़ैक्चर होलसेलर , ट्रेडर्स जो लाखो की संख्या में है वो एमएसएमई की परिभाषा में नहीं आते क्योंकि उनके पास प्लांट और मशीनरी नहीं है परंतु ये सभी कच्चा रो मेटेरियल की ख़रीदी लागत लगा सभी एमएसएमई से जॉब सर्विस करा के कपड़े के रूप को बदल अलग अलग डाइंग प्रिंटिंग एंब्रोएडरी आदि करा साड़ी, सूट , कुर्ती ,गाउन ,लहंगा ,शर्टिंग होजियरी आदि फैब्रिक्स को तैयार कर रिटेलर्स तक बिकने के लिए देश विदेश में भेज सरकार को रेवन्यू दिलाते है और गारमेंट ,परिधान एक्सपोर्ट कर निर्यात को भी बढ़ाते है ।

इस अधिनियम से जो एमएसएमई है वो अधिकतर सर्विस सेक्टर (जॉब ) करते है उनको पेमेंट 45 दिन में देना आवश्यक हो जाता है जबकि कपड़ा अलग अलग प्रोसेस करने में ही 70 दिन लग जाते ।

जो मैन्युफ़ैक्चरर होलसेलर ट्रेडर्स है वो कपड़ा तैयार कराने की रो मैटेरियल से फिनिश तक सम्पूर्ण लागत लगा कपड़ा बनाते वह दोनों साइड से क़ानून की समानता नहीं होने से आर्थिक तकलीफ़ में आता है ।

क्योंकि ये जिसे माल बेचता वो एक भी एमएसएमई क़ानून के दायरे में नहीं होने से पेमेंट धारा 90-120 दिन का रोटेशन से आता है ।

यानी मैन्युफ़ैक्चरर ट्रेडर्स जो कपड़े की संपूर्ण लागत लगा कपड़ा बनाता है और सरकार को रेवन्यू दिलाने की कड़ी से जुड़ा है उसको उधारी , लागत , पेमेंट , उत्पादन , एक्सपोर्ट सभी कार्य को निभाना है । जो छोटे छोटे व्यापारी के लिए संभव नहीं है इसलिए उद्योग की धरातल समीक्षा कर सुझाए गए बदलाव को प्राथमिकता दे। ताकि छोटे छोटे व्यापारी एमएसएमई आयकर कानून की पेनल्टी के डर से 31 मार्च को पेमेंट क्लियर करने के दबाव में जनवरी से ही धंधा बंद करने को मजबूर हो जाते है ।अपनी 3 महीने की भरपूर सीजन में अपना व्यापार बंद करते है तथा इसका व्यापार बड़े मीडियम एमएसएमई के घरों में शिफ्ट होता है क्योंकि उन पे कानून लागू नहीं होता ।

इन सब बातो को ध्यान कर कपड़ा उद्योग के छोटे छोटे व्यापारियों को बचाने के लिए इसमें सामान कानून की समीक्षा कर समानता लाना ही उद्योग की भलाई है ।

कैट की टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने टेक्सटाइल उद्योग ने रोज़गार ,उत्पादन एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के साथ साथ छोटे छोटे व्यापारी को शीघ्र राहत दिलाने के लिए वित मंत्रालय से माँग की है

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
पटना स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इससे सतर्कता बरतने और इसके प्रभावी प्रबंधन के लिए…
 08 January 2025
खुद में वो बदलाव लाएं जिसकी अपेक्षा आप दूसरों से कर रहे हैं…. जीवन एक ऐसी अनोखी पाठशाला है, जहाँ हर दिन कुछ नया सीखने का अवसर मिलता है। ये पाठशाला…
 07 January 2025
नेहरू युवा केन्द्र, उज्जैन द्वारा 5 से 9 जनवरी के मध्य चल रहे अंतर जिला युवा आदान प्रदान कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलानुशासक एवं विभागाध्यक्ष…
 07 January 2025
जिला कारागार का आज एक संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें जनपद न्यायाधीश अचल सचदेव, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने कारागार की स्थिति का जायजा…
 07 January 2025
वर्तमान में साइबर ठग लोगों को अपने झांसे में लेकर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए की ठगी कर लेते हैं, इस ठगी से बचाव के लिए जिलाधिकारी राजेश कुमार…
 07 January 2025
‘राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह’’ के अन्तर्गत शहीद भगत सिंह चैराहे पर सीट-बेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने हेतु जागरुकता अभियान चलाया गया। उक्त अभियान में राजेश कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट, अर्चना…
 06 January 2025
चीन में फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) संक्रमण की भारत में दस्तक हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों…
 05 January 2025
उरई । प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन, दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुधन विभाग उत्तर प्रदेश शासन श्री के० रविन्द्र नायक ने कलेक्ट्रेट सभागार में दुग्ध विकास, मत्स्य एवं पशुधन विभाग के…
 05 January 2025
गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा सामने आया है। यहां एक हेलीकॉप्टर क्रैश में तीन लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोगों के घायल होने की सूचना भी…
Advt.