अरबों डॉलर का कर्ज लादकर अब श्रीलंका पर दबाव बना रहा चीन, अपने भोंपू ग्लोबल टाइम्स से दिलाई 'धमकी'
Updated on
28-03-2024 01:55 PM
बीजिंग: चीन अपनी कर्ज पॉलिसी के जरिए कई देशों को आर्थिक तौर पर अपने शिकंजे में लेने की कोशिश करता दिख रहा है। श्रीलंका भी उन देशों में शामिल है, जिस पर चीन का भारी कर्ज है। श्रीलंका अब इस कर्ज को लेकर सवाल उठा रहा है तो इस पर भी चीन की ओर से उसे आंख दिखाई है चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े अखबार ग्लोबल टाइम्स ने एक लेख में कहा है कि श्रीलंका कर्ज चुकाने के तरीके ढूंढ़े ना कि दूसरी तरह की कोई कोशिश करे।
ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुनवर्धने की चीन यात्रा के दौरान बीजिंग के ऋण जाल को फिर से प्रचारित कि जा रहा है। ये अपमानजनक झूठ श्रीलंकाई अर्थव्यवस्था के लिए फायदेमंद नहीं है । श्रीलंका अब विकास और आर्थिक सुधार के महत्वपूर्ण दौर में है। साजिश के सिद्धांतों को बढ़ावा देने के बजाय, चीन सहित अपने साझेदारों के साथ सहयोग को मजबूत करने के लिए एक प्रभावी साधन की आवश्यकता है। ग्लोबल टाइम्स कहता है कि आईएमएफ ने श्रीलंका की ऋण स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बातचीत में तेजी लाने का आग्रह किया है। श्रीलंका के लिए आईएमएफ मिशन प्रमुख पीटर ब्रेउर ने पिछले हफ्ते कहा था कि वह वाणिज्यिक ऋणदाताओं, अंतरराष्ट्रीय बांडधारकों और चीन विकास बैंक के साथ समझौते तक पहुंचने में तेजी से प्रगति देखना चाहते हैं। इस बीच कुछ विदेशी मीडिया चीन को बदनाम करने के लिए "ऋण जाल" सिद्धांत को फिर से प्रचारित करने का मौका उठाया और चीन और श्रीलंका के बीच आर्थिक सहयोग को बाधित करने की कोशिश की।
बांग्लादेश में तख्ता प्लाट न अप्रत्याशित है और न इसे टाला जा सकता था ,क्योंकि जिस तरह से प्रधानमंत्री शेख हसीना देश को चला रहीं थीं उसका हासिल यही होना…
ढाका: बांग्लादेश (Bangladesh)में इन दिनों विरोधी दल भारतीय सामानों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने विपक्षी पार्टियों के कथित 'इंडिया आउट' कैंपेन को…
वॉशिंगटन: यूक्रेन युद्ध को लेकर रूस की घेरेबंदी करने में जुटे अमेरिका ने तेल व्यापार पर नए प्रतिबंधों का ऐलान करके व्लादिमीर पुतिन सरकार की मुश्किल बढ़ा दी है। अब तक…
वाशिंगटन: अमेरिकी के बाल्टीमोर में 'फ्रांसिस स्कॉट की ब्रिज' ढहने के बाद लापता हुए लोगों में से दो के शव बरामद हुए हैं। बाल्टीमोर बंदरगाह के ठंडे पानी में बुधवार को…