गोल्ड और कैश मामले में जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर उठाए सवाल,परिवहन विभाग के मौजूदा और पिछले मंत्रियों से क्यों नहीं हुई पूछताछ?
Updated on
12-01-2025 05:52 PM
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इनोवा कार से पकड़े गए 54 किलो गोल्ड और 11 करोड़ कैश मामले में एक डायरी के कुछ पन्ने सामने आए हैं। दावा है कि ये पन्ने पूर्व परिवहन कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की डायरी के हैं। इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इस केस की जांच तीन एजेंसियां कर रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
पटवारी ने कहा कि न तो इस मामले में किसी की गिरफ्तारी हुई और न किसी से पूछताछ की गई। ऐसा लग रहा है कि जांच एक जगह आकर रुक गई है। इसके पीछे कौन है, यह पता लगाना जरूरी है। पटवारी ने जांच को जल्द और पारदर्शी तरीके से पूरा करने की मांग की, ताकि सच्चाई सामने आ सके।
जीतू पटवारी ने आगे कहा सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने छापेमारी की थी, जिसमें 100 करोड़ रुपए की संपत्ति, 11 करोड़ रुपए कैश और 55 किलो सोना बरामद हुआ था। इस छापेमारी में एक डायरी का जिक्र हुआ था, जिसे मैंने कई बार उठाया है। यह डायरी पब्लिक डोमेन में आनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाए। सौरभ शर्मा को सुरक्षा मिलनी चाहिए और ये पता लगाना चाहिए कि वह कहां है। प्रशासन और शासन जितनी देर करेंगे, डायरी और सौरभ शर्मा के वजूद पर सवाल उठते जाएंगे।
पटवारी ने कहा कि डायरी में 5 महीने के दौरान 50 करोड़ रुपए का हिसाब दिया गया है। डायरी के छह पेज सामने आए हैं, जिसमें बताया गया है कि पैसा कहां से आया और कहां गया। डायरी के पन्नों पर ‘टीएम’ और ‘टीसी’ लिखा हुआ है। ये क्या हैं? क्या ‘टीसी’ ट्रांसपोर्ट कमिश्नर और ‘टीएम’ ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर का कोड वर्ड है?’
जीतू पटवारी ने ये भी सवाल उठाया कि बाकी के 60 पेज कहां हैं, क्योंकि पूरी डायरी 66 पन्नों की है। पटवारी ने कहा कि ये पैसा कहां जा रहा था, यह सवाल मध्य प्रदेश की जनता, विपक्ष और मीडिया सब जानना चाहते हैं।
एएनआई, गुवाहाटी। FIR against Rahul Gandhi विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर मुश्किल में फंस गए हैं। राहुल पर उनके हालिया बयान को लेकर एफआईआर…
पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई…
सागर/ आगामी 27 जनवरी को संविधान की रक्षा के संकल्प के साथ महू में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम को लेकर…
केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘इंडियन स्टेट’ (भारतीय राज व्यवस्था) से लड़ रहे हैं संबंधी टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उनकी आलोचना…
मामला बनारस रोड अंबिकापुर में स्थित गायत्री हॉस्पिटल का संचालन नियम विपरीत तरीके से करने तथा हॉस्पिटल निर्माण हेतु पास नक्शा के विपरीत निर्माण करने के संबंध में डॉक्टर डी.के.…
राकेश अचलमप्र में शराबबंदी को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गयी है ,हालांकि ये शराबबंदी अभी केवल प्रदेश के धार्मिक महत्व के गिने-चुने शहरों में ही करने की बात की जा…