दिल्ली में प्रदूषण से हवा सांस लेने लायक नहीं, अभी राहत मिलना भी मुश्किल
Updated on
17-11-2024 07:11 PM
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एयर पॉल्यूशन की स्थिति और भी खराब हो गई. AQI का लेवल और ऊपर जाकर महानगर के कई क्षेत्रों में यह गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया. GRAP के तीसरे चरण के तहत प्रदूषण से निपटने के लिए कई उपाय किए गए हैं. GRAP-3 के तहत निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली प्रशासन ने पहले दिन 5.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. बता दें कि एयर पॉल्यूशन से निपटने के लिए सख्त प्रावधान किए गए हैं. दिल्ली में दोपहर बाद चार बजे पिछले 24 घंटे का एक्यूआई 417 रहा, जिसके साथ ही यह शहर देश में सबसे प्रदूषित रहा.
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक गंभीर श्रेणी की हवा स्वस्थ व्यक्तियों के लिए भी खतरा पैदा करती है और पहले से बीमार लोगों पर बहुत बुरा असर डालती है. सीपीसीबी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से पता चला है कि दिल्ली के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से श्री अरबिंदो मार्ग को छोड़कर सभी में AQI गंभीर श्रेणी में था, जिसमें एक्यूआई 400 से ऊपर रहा. दिल्ली के बाद हरियाणा के जींद में 394 एक्यूआई के साथ दूसरी सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई, जबकि बहादुरगढ़ 388 AQI के साथ तीसरे स्थान पर रहा.
नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एक्शन
GRAP-3 के तहत शुक्रवार को पाबंदियां लगाई गईं. प्रशासन ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. ट्रैफिक पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और अन्य की टीमें ने नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगा रही हैं. शुक्रवार को दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बीएस 3 पेट्रोल और बीएस 4 डीजल वाहनों पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर लगभग 550 चालान जारी किए, जिससे GRAP-3 के तहत प्रतिबंधों के पहले दिन एक करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया. इसके अलावा बीएस 3 पेट्रोल, बीएस 4 डीजल चार पहिया वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है और उल्लंघन करने पर 20,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है. पुलिस ने पीयूसीसी नहीं रखने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की और शुक्रवार को 4,855 वाहनों पर कुल 4.85 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया.
रायसेन विदिशा में दिनांक 13 से 14 नवंबर 2024 तक सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन खिलाड़ियों ने भाग लेकर…
विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां पूरीविधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-02 विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र…
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के कोणार्क कोर द्वारा इस दो दिवसीय अभ्यास का आयोजन 18 और 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद और पोरबंदर में किया गया। इस अभ्यास…
19 नवम्बर देश के इतिहास में दो वीरांगनाओं के नाम से जाना जाता है. पहली देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और पराक्रम का परिचय देने वाली ब्रिटिश शासकों…
भारत में 55वें शोरूम की स्थापना का जश्नभोपाल, मध्य प्रदेश, 18 नवंबर 2024 – किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट में अपने तीसरे…
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म द्वारा '10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024' के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित…
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एयर पॉल्यूशन की स्थिति और भी खराब हो गई. AQI का लेवल और ऊपर जाकर महानगर के कई क्षेत्रों में यह गंभीर…