शेमारू उमंग के शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' में प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभाएँगी गुरु माँ की भूमिका
Updated on
24-03-2025 06:12 PM
मुंबई, मार्च 2025: शेमारू उमंग पर प्रसारित होने वाले दर्शकों के चहेते शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' अब एक बड़े और अनोखे बदलाव की ओर बढ़ रहा है। शो के हालिया ट्रैक में फिलहाल चैना (दीक्षा धामी द्वारा अभिनीत किरदार) के हालात और मुश्किल होते नज़र आ रहे हैं। चमकीली (इशिता गांगुली द्वारा अभिनीत किरदार) अपनी चालाकी से परिवार को चैना के खिलाफ करने में सफल होती दिखाई देती है। लेकिन कहानी में एक बड़ा मोड़ तब आएगा, जब गुरु माँ के रूप में एक दैवीय शक्ति प्रकट होगी। इस खास किरदार को चर्चित अनुभवी अभिनेत्री दीपिका चिखलिया निभा रही हैं, जो पूरी कहानी को एक नया मोड़ देंगी।
रामानंद सागर के रामायण की सीता मैया के रूप में लाखों दर्शकों के दिलों में बसने वालीं कलाकार दीपिका अब एक बार फिर एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। वे एक आध्यात्मिक गुरु का किरदार निभाएँगी, जो चैना को बताएँगी कि वे जयवीर (शील वर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) की रक्षिणी हैं। शो में उनकी एंट्री से हवेली में बड़े बदलाव होंगे, जिससे चमकीली की योजनाएँ कमजोर पड़ जाएँगी।
चैना का किरदार निभा रहीं अभिनेत्री दीक्षा धामी कहती हैं कि दीपिका के साथ स्क्रीन शेयर करना उनके लिए एक सपने जैसा है। वे बताती हैं, "हम सभी अपने माता-पिता से यह सुनते हुए बड़े हुए हैं कि सीता मैया के रूप में दीपिका जी को कितना सम्मान मिला था और वह सम्मान आज भी लोगों के दिलों में बरकरार है। जब मैंने अपनी माँ को बताया कि मैं दीपिका जी के साथ काम करने वाली हूँ, तो वे खुशी से झूम उठीं। इससे पहले कि मैं यह बात अन्य लोगों के साथ साझा करती, उन्होंने ही पूरे परिवार और दोस्तों को यह खुशखबरी दे दी।"
दीक्षा आगे कहती हैं, "दीपिका जी इतनी बड़ी कलाकार होने के बावजूद बहुत विनम्र और सरल हैं। उनके साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही सुन्दर अनुभव है और मुझे उनसे हर दिन कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जिस तरह से वे हर एक सीन को खूबसूरती से निभाती हैं, वह सब कुछ बहुत ही प्रेरणादायक बना देती हैं। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूँ कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मुझे ऐसा लगा जैसे सीता मैया सिर्फ चैना के लिए नहीं, बल्कि मेरे लिए भी एक मार्गदर्शक बनीं। पूरा अनुभव बहुत ही खास रहा और दिव्य महसूस हुआ।"
गुरु माँ के रूप में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया की बहुप्रतीक्षित एंट्री दर्शकों को कई भावनात्मक पल, जोरदार ड्रामा और चैना व गुरु के बीच एक मजबूत रिश्ते की झलक देखने को मिलेगी। गुरु माँ की मौजूदगी 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो में एक नई ऊर्जा भरने के लिए पूरी तरह तैयार है, जिससे यह शो दर्शकों के लिए और भी रोचक हो जाएगा।
चैना की कहानी अब एक अनोखा और दिव्य मोड़ लेगी, जिसका साक्षी बनने के लिए देखिए 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराईन' शो हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर।
जेनेलिया देशमुख ने कहा, "मैं सफलता या असफलता को ज्यादा महत्व नहीं देती, यह हमारे जीवन का हिस्सा है," क्योंकि वह मातृत्व और उद्यमिता के बीच तालमेल बिठाती हैं!हाल ही…
मध्य प्रदेश, मार्च 2025: किसी भी किरदार को जीवंत बनाने के लिए सिर्फ डायलॉग्स याद रखना ही काफी नहीं होता, बल्कि उस दुनिया को समझना भी जरूरी होता है, जिसमें…
मुंबई, मार्च, 2025: वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स लेकर आ रहे हैं 'माइनक्राफ्ट मूवी', जिसमें जेसन मोमोआ और जैक ब्लैक की दमदार जोड़ी नज़र आएगी। जैरेड हेस के डायरेक्शन…
मुंबई, 25 मार्च, 2025: वार्नर ब्रदर्स और लेजेंडरी पिक्चर्स लेकर आ रहे हैं 'माइनक्राफ्ट मूवी', जो दुनिया के सबसे मशहूर वीडियो गेम माइनक्राफ्ट की पहली लाइव-एक्शन फिल्म होगी। फिल्म के…
राखी गुलज़ार के साथ उनकी अगली फिल्म 'आमार बॉस' के लिए उत्साह हो गया दोगुनामुंबई, मार्च, 2025: बंगाली सिनेमा की पॉवरहाउस जोड़ी नंदिता रॉय और शिबोप्रसाद मुखर्जी ने फिल्मफेयर बांग्ला…
'मुंबई, मार्च 2025: इंतज़ार लगभग खत्म हो गया है! पंजाब की सबसे मशहूर एक्शन फ्रैंचाइज़ की अगली किस्त, बहुप्रतीक्षित 'डाकुआं दा मुंडा 3' की शूटिंग आधिकारिक तौर पर पूरी हो…