Select Date:

सूरत में गैंगरेप के आरोपी की हिरासत में मौत, एक दिन पहले ही पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Updated on 11-10-2024 11:39 AM
गुजरात के सूरत में एक लड़की से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक की मौत गुरुवार को हो गई। पुलिस हिरासत के दौरान सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
इस बारे में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में बुधवार को शिवशंकर चौरसिया (45) और मुन्ना पासवान (40) को गिरफ्तार किया गया था।
सूरत जिले के पुलिस अधीक्षक हितेश जोयसर ने कहा, 'मुझे जानकारी दी गई कि चौरसिया ने दोपहर करीब दो बजे सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे कामरेज इलाके के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां से उसे नए सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।'

जोयसर ने बताया कि पुलिस दूसरे आरोपी पासवान को रिमांड पर लेने के लिए शाम को उसे अदालत में पेश करेगी। पुलिस के अनुसार पासवान, चौरसिया और एक अन्य आरोपी ने मंगलवार रात मंगरोल तालुका में 17 साल की एक लड़की के साथ गैंगरेप किया था। पुलिस ने बताया कि तीसरे आरोपी को अभी पकड़ा नहीं जा सका है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया, 'वारदात के वक्त नाबालिग अपनी कोचिंग क्लास के बाद अपने दोस्त से मिलने गई थी। इस दौरान रात लगभग साढ़े 10 बजे उसने अपने दो दोस्तों के साथ आइसक्रीम खाई। फिर वह और उसके दोस्त मोटा बोरसारा गांव के पास सुनसान जगह पर बैठे हुए थे, तभी तीन व्यक्ति उनके पास आए।'
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद तीनों आरोपियों ने लड़की को पकड़ लिया, जबकि उसके दोस्त वहां से भाग गए। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने लड़की के साथ दुष्कर्म किया और फिर फरार हो गए।

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत सामूहिक दुष्कर्म और अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि तीन में से दो आरोपियों को बुधवार शाम को पास के एक इलाके से पकड़ लिया गया, इस दौरान पासवान और चौरसिया को हिरासत में लेने के दौरान पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ अंकलेश्वर, कडोदरा, अमीरगढ़ और कर्जन जैसे इलाकों में कई मामले दर्ज हैं। जिसमें से चौरसिया के खिलाफ 2017 में अंकलेश्वर में हत्या का मामला दर्ज किया गया था और 2023 में कर्जन में चोरी का मामला दर्ज किया गया था। इस साल बनासकांठा के अमीरगढ़ पुलिस थाने में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 October 2024
गुजरात के राजकोट जिले के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आए 350 मरीजों को नींद से उठाकर उन्हीं के मोबाइल नंबर और ओटीपी से बीजेपी सदस्य बनाए जाने…
 14 October 2024
सूरत भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली एवं उससे जुड़े अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को ज़ोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं और यही वजह…
 11 October 2024
गुजरात के सूरत में एक लड़की से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक की मौत गुरुवार को हो गई। पुलिस हिरासत के दौरान सांस…
 08 October 2024
गुजरात में सूरत जिले के नरेना आश्रम शाला में छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। सोमवार को आदिवासी विकास विभाग की टीम निरीक्षण के लिए शाला पहुंची…
 30 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा Surat *नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों से 5.9 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद*अकेले दिल्ली में ही 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपये…
 23 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा चाँदनी चौक से भाजपा सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को आज एक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि लाल…
 21 September 2024
सूरत: गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंकी गई हैं। समय रहते जानकारी मिलने से एक बड़ा…
 15 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा सूरत,सीसीआई की जांच रिपोर्ट के बाद, चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस रिपोर्ट को…
 09 September 2024
सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान वहां…
Advt.