छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी में इनोव8 (Innov8) ने रायपुर में शुरू किया अपना पहला को-वर्किंग सेंटर
Updated on
04-11-2024 06:48 PM
इनोव8 (Innov8) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी की और रायपुर में पहला को-वर्किंग सेंटर खोला
रायपुर, अक्टूबर, 2024: छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत के प्रमुख को-वर्किंग स्टार्टअप इनोव8 (Innov8) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत, इनोव8 राज्य सरकार के साथ मिलकर राज्य के प्रमुख क्षेत्रों में को-वर्किंग स्पेस स्थापित करेगा, जिसकी शुरुआत रायपुर से होगी।
इस पहल के रूप में, इनोव8 ने रायपुर नगर निगम के सहयोग से रायपुर में इंटर स्टेट बस टर्मिनस (आईएसबीटी) में एक प्रीमियम को-वर्किंग स्पेस लॉन्च किया है, जो नगर निगम के खाली स्थानों को को-वर्किंग, को-लर्निंग और को-स्किलिंग के लिए हब्स में बदल रहा है। यह स्पेस 10,000 वर्ग फुट में फैला है और इसमें 100 से अधिक सीटें हैं।
शहर के केंद्र में स्थित यह स्पेस आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिसमें हाई-स्पीड इंटरनेट, कैबिन रूम्स मीटिंग रूम्स, रिक्रिएशनल एरिया, और रिसेप्शन डेस्क शामिल हैं। यह सेट-अप स्टार्टअप्स, फ्रीलांसर्स, और व्यवसायों को एक सहज अनुभव देना सुनिश्चित करता है। इस को-वर्किंग हब क लक्ष्य सहयोग और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे शहर का आंत्रप्रेन्योरियल इकोसिस्टम और मजबूत हो सके।
साझेदारी के बारे में बात करते हुए, इनोव8 के संस्थापक, रितेश मलिक ने कहा, "यह पहली बार है जब इनोव8 किसी टियर-II शहर में प्रवेश कर रहा है। यह स्टार्टअप परिदृश्य को लेकर देश में रायपुर की बढ़ती प्रमुखता को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ सरकार के साथ हमारी साझेदारी राज्य को एक समृद्ध स्टार्टअप डेस्टिनेशन बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे आंत्रप्रेन्योर्स को सही समर्थन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मार्गदर्शन के साथ आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।"
इनोव8 की बिजनेस हेड, पंखुरी सखूजा ने कहा, "हम रायपुर में इनोव8 को लाकर बेहद उत्साहित हैं। यह लॉन्च भारत के उभरते बिज़नेस हब्स को विश्व स्तर का को-वर्किंग स्पेस प्रदान करने के हमारे लक्ष्य को दर्शाता है।"
रायपुर नगर निगम (आरएमसी) ने इस वर्ष की शुरुआत में दो प्रमुख पहलें: आरंभ और इनोव8 शुरू कीं, जिनका उद्देश्य शहर के स्टार्टअप इकोसिस्टम को बदलना और 3,000 से अधिक नई नौकरियाँ और 10,000 ट्रेनिंग के अवसर पैदा करना है। यह पहल स्टार्टअप इंडिया अभियान की भावना के अनुरूप है, जो भारत को नौकरी सृजनकर्ताओं का देश बनाने के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से प्रेरित है।
इनोव8 स्विगी, जियोसावन, टाटा डिजिटल, अपोलो 24/7, पेटीएम, मणिपाल ग्लोबल, रेजरपे, इंडसइंड बैंक, व्हर्लपूल, बीबीसी न्यूज़, पेप्सिको, ओप्पो, स्नैपडील, लेंसकार्ट डॉट कॉम, नायका, बिग बास्केट, ओला, फोनपे जैसी प्रमुख कंपनियों को वर्कस्पेस प्रदान करता है।
ये सेंटर्स अब खुल चुके हैं, और इसमें रुचि रखने वाले व्यवसाय +919999466688 पर कॉल कर सकते हैं या www.innov8.work विज़िट कर सकते हैं।
इनोव8 की स्थापना वर्ष 2015 में डॉ. रितेश मलिक द्वारा की गई थी। वर्तमान में, यह ब्रांड नौ शहरों: दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर में फैला हुआ है। इन शहरों में 30 से अधिक सेंटर्स हैं, जिनमें स्विगी, इंडसइंड बैंक, जियो सावन, फोनपे और टाटा डिजिटल जैसे ब्रांड्स के 8,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भेजा पत्र मामला एमएमजीजीपीवाई-एसआरजी-07 के सड़क निर्माण के कार्यों में गड़बड़ी कर शासकीय राशि का गबन करने के संबंध में=======================मुख्यमंत्री ग्राम गौरव पथ योजना…
सीजी पीएससी घोटाला, आईएएस कहानी: आईएएस और आईपीएस की भर्ती आसान नहीं होती है, लेकिन इन दस्तावेजों को हासिल करने के बाद कुछ ऐसे मामले सामने आते हैं, जिससे उनकी…
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के गांव के खेत में तीन नर कंकाल मिलने से शुक्रवार को बलरामपुर में सनसनी फैल गई। पुलिस की शिनाख्त में कंकाल कुसमी से 27 सितंबर…
Two MBBS Students Suspended : छत्तीसगढ़ के रायपुर शासकीय मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले पर एंटी रैगिंग टीम ने एक्शन लिया है.पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के MBBS…
बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के मेढुका गांव में कुत्ते को बचाने के चक्कर में पुलिस कर्मियों की स्कार्पियो पलट गया। हादसे में कोरबा जिले के पाली थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर…
छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने भिलाई में पहला एनकाउंटर किया है। भिलाई क्राइम ब्रांच की टीम ने निगरानी बदमाश अमित जोश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ACCU की…
CG Rajyotsav 2024: राज्योत्सव के कार्यक्रम स्थल में बड़ा हादसा हो गया। घटना करंट लगने से एक सरकारी शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम भगत राम पटेल है।…
इनोव8 (Innov8) ने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ साझेदारी की और रायपुर में पहला को-वर्किंग सेंटर खोला रायपुर, अक्टूबर, 2024: छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से भारत…