Select Date:

करणीसेना प्रमुख राज शेखावत को हिरासत में लिया,, बीजेपी मुख्यालय के घेराव का किया था ऐलान

Updated on 09-04-2024 11:11 PM
करणी सेना के नेता राज शेखावत को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया. राज शेखावत गुराजत के अहमदाबाद हवाई अड्डे के बाहर ही हिरासत में लिए गए. वह गुजरात में भाजपा के मुख्यालय के घेराव की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने उनकी योजना को फेल कर दिया. दरअसल केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी की बाद करणी सेना भाजपा मुख्यालय का घेराव करने की योजना में थी.

केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला ने 22 मार्च को एक सभा में कहा था कि, तत्कालीन महाराजाओं ने विदेशी शासकों के साथ-साथ अंग्रेजो के उत्पीड़न के सामने घुटने टेक दिए थे. यही नहीं इन महाराजाओं ने इन शासकों के साथ रोटी भी तोड़ी और तो अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी. इस पर राजपूत समुदाय ने कड़ी निंदा करते हुए, भाजपा सरकार से मांग की थी कि रूपाला का लोकसभा टिकट वापिस लिया जाए. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद रूपाला ने माफी भी मांगी थी. राजपूत समुदाय ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि टिकट वापस से कम पर वे राजी नहीं होंगे. 

क्षत्रिय या राजपूत समुदाय के संगठन करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखावत ने समुदाय पर केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला की टिप्पणी और उन्हें राजकोट लोकसभा सीट के उम्मीदवार के रूप में हटाने से पार्टी के इनकार के विरोध में रविवार को राज्य भाजपा मुख्यालय 'कमलम' का घेराव करने का आह्वान किया. सहायक पुलिस आयुक्त (जी डिवीजन) वीएन यादव ने कहा, "हमने राज शेखावत को हवाई अड्डे से हिरासत में लिया है."

मंगलवार को शेखावत जैसे ही अहमदाबाद हवाईअड्डे से बाहर निकले, पुलिस की एक टीम ने उन्हें अपने साथ ले लिया. जब उन्हें हिरासत में लिया गया और पुलिस ले गई तो करणी सेना के कई कार्यकर्ता भी हवाई अड्डे पर मौजूद थे. रविवार को, शेखावत ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने मंगलवार को दोपहर 2 बजे 'कमलम' का घेराव करने की योजना बनाई है और क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों और उनके समर्थकों से भगवा झंडे और लाठियों के साथ आने और विरोध में शामिल होने के लिए कहा है.

इस बीच, क्षत्रिय समुदाय के सदस्यों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की धमकी के मद्देनजर राज्य भाजपा मुख्यालय पर कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात की गई थी. रूपाला की टिप्पणी पर नाराजगी के बीच शेखावत ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. रूपाला द्वारा अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने के बावजूद, राजपूत समुदाय के सदस्यों ने राज्य के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन किया है. गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 7 मई को चुनाव होंगे

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 October 2024
गुजरात के राजकोट जिले के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आए 350 मरीजों को नींद से उठाकर उन्हीं के मोबाइल नंबर और ओटीपी से बीजेपी सदस्य बनाए जाने…
 14 October 2024
सूरत भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली एवं उससे जुड़े अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को ज़ोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं और यही वजह…
 11 October 2024
गुजरात के सूरत में एक लड़की से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में से एक की मौत गुरुवार को हो गई। पुलिस हिरासत के दौरान सांस…
 08 October 2024
गुजरात में सूरत जिले के नरेना आश्रम शाला में छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। सोमवार को आदिवासी विकास विभाग की टीम निरीक्षण के लिए शाला पहुंची…
 30 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा Surat *नवंबर-दिसंबर 2024 में 48 लाख शादियों से 5.9 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद*अकेले दिल्ली में ही 4.5 लाख शादियों से 1.5 लाख करोड़ रुपये…
 23 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा चाँदनी चौक से भाजपा सांसद श्री प्रवीन खंडेलवाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को आज एक पत्र भेजकर आग्रह किया है कि लाल…
 21 September 2024
सूरत: गुजरात के सूरत में ट्रेन पलटाने की साजिश की गई है। ट्रैक पर लगी फिश प्लेट और चाबियां खोलकर फेंकी गई हैं। समय रहते जानकारी मिलने से एक बड़ा…
 15 September 2024
अंजना मिश्रा ख़बर खुलासा सूरत,सीसीआई की जांच रिपोर्ट के बाद, चांदनी चौक से बीजेपी सांसद और कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट ) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने इस रिपोर्ट को…
 09 September 2024
सूरत के सैयदपुरा में गणेश पूजा पंडाल पर पथराव के बाद जमकर बवाल हुआ। घटना से आक्रोशित हिंदू समुदाय के हजारों लोगों ने थाने का घेराव किया। इस दौरान वहां…
Advt.