विजयपुर व बुदनी विधानसभा उपनिर्वाचन में 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता करेंगे मतदान
Updated on
12-11-2024 08:06 PM
विधानसभा उप निर्वाचन के लिए तैयारी पूरी, कल सुबह 7 बजे से शुरू होगी मतदान प्रक्रिया
भोपाल: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह ने बताया कि श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र 02 विजयपुर व सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र 156-बुदनी में उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होना है। दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह 7 बजे से प्रारंभ होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि श्योपुर जिले की विधानसभा 02 विजयपुर में उप चुनाव के लिए 327 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसमें 2 लाख 54 हजार 714 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 33 हजार 581 है। 1 लाख 21 हजार 131 महिला मतदाताओं की संख्या है। 103 सेवा मतदाता हैं।
सीहोर जिले की 156-बुदनी विधानसभा में 363 मतदान केंद्र बनाएं गए हैं। 2 लाख 76 हजार 604 सामान्य मतदाता है, जिसमें पुरुष मतदाता 1 लाख 43 हजार 197 हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 33 हजार 401 है। सेवा मतदाताओं की संख्या 195 है।
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये 2 हजार 760 अधिकारी-कर्मचारियों की निर्वाचन ड्यूटी लगाई गई है।
दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुचारु मतदान के लिये लगभग 1500 सशस्त्र बल, 1500 जिला पुलिस बल तथा पर्याप्त संख्या में होमगार्ड एवं विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) सुरक्षा के लिये तैनात किये गये हैं।
दोनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 100 से अधिक सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 100 से अधिक सेक्टर पुलिस ऑफिसर भी तैनात किये गये हैं, जो मतदान की सम्पूर्ण अवधि में अपने-अपने सेक्टर क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। इस बार निर्वाचन आयोग द्वारा यह भी व्यवस्था की गयी है कि सेक्टर ऑफिसर्स के वाहनों पर जीपीएस भी लगाया गया है, ताकि यदि किसी केन्द्र में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की सूचना मिले, तो तत्काल निकटतम सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों को सूचना दी जा सके। आयोग द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट के सेक्टर्स इस तरह तय किये गये हैं कि वह अपने अधीन किसी भी पोलिंग बूथ में मात्र 15 मिनट के भीतर पहुंच सके।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री सुखवीर सिंह ने दोनों ही विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से स्वतंत्र एवं निर्भीक होकर मतदान अवश्य करने की अपील की है।
रायसेन जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 कार्यक्रम अंतर्गत मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने…
रायसेन कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा मंगलवार को जिला चिकित्सालय पहुंचकर एसएनसीयू, Eye OT (ऑखों का ऑपरेशन कक्ष) तथा प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण कर जायजा लिया गया कलेक्टर दुबे…
आयुष्मान कार्ड से मिली बैगा परिवारों को स्थायी राहतसिंगरौली जिले के बैगा जनजाति के सभी परिवारों के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) किसी वरदान से कम नहीं है।…
अनेक ऋषि और संतों द्वारा किए गए निरंतर अनुसंधान से विकसित हुई है भारतीय ज्ञान परंपरा - राज्यसभा सांसद महंत श्री उमेशनाथ जी
भारतीय ज्ञान परंपरा की आवश्यकता संपूर्ण विश्व को…
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 50 ब्लॉक में बनेंगे 100-100 सीटों के 2-2 छात्रावासभोपाल : जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन तथा भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुर्नवास मंत्री…
बालाघाट में नरवाई जलाने की एकमात्र घटना हुई इस सीजन मेंभोपाल : धान, गेंहू मक्का सहित अन्य खाद्य फसलों की कटाई के बाद शेष बचा हिस्सा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता रहा…
भोपाल ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के दिवंगत वरिष्ठ सदस्य और श्रमिक नेता कॉमरेड आर एन प्रसाद ( राम निहोरा प्रसाद ) की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर…
मध्य प्रदेश गृह विभाग की तरफ से सोमवार को 10 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के तबादला आदेश जारी किए गए। इसके अलावा दो राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के भी…