पीआर 24x7 'बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024' अवॉर्ड से सम्मानित
Updated on
26-12-2024 08:22 PM
नई दिल्ली, 2024: पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी, पीआर 24x7 को एसएमई बिज़ द्वारा आयोजित 'आइकॉन स्टार अवॉर्ड्स 2024' में 'बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024' का प्रतिष्ठित खिताब मिला है। कंपनी की ओर से यह सम्मान रोहित सिंह, वाइस प्रेसिडेंट- सोशल मीडिया, कॉन्टेंट और कॉपीराइटिंग ने नई दिल्ली के जेपी सिद्धार्थ होटल में आयोजित एक भव्य समारोह में प्राप्त किया। इसके साथ ही, कंपनी को टेकबेहेमोथ्स 2024 अवॉर्ड भी मिला है, जिससे अभिनव और विश्वसनीय पीआर पार्टनर के रूप में इसकी प्रतिष्ठा को और भी अधिक मजबूती मिली है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए, नेहा गौर, सीईओ, पीआर 24x7, ने कहा, "यह अवॉर्ड हमारी टीम की निरंतर मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता को उजागर करता है। हम अपने सहयोगियों, एसोसिएट्स और क्लाइंट्स का तहे-दिल से धन्यवाद् करते हैं, जो न सिर्फ हम पर विश्वास करते हैं, बल्कि हमारा समर्थन भी करते हैं। हम वादा करते हैं कि भविष्य में भी सबसे बेहतर सेवाएँ प्रदान करते रहेंगे और इंडस्ट्री में नए मानक स्थापित करना जारी रखेंगे।"
यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि पीआर 24x7 इस साल अपनी 25वीं वर्षगाँठ मना रहा है। पिछले ढाई दशकों में, कंपनी ने हिंदी भाषी राज्यों में अपनी मजबूत पकड़ बनाई है और अपनी 'जीरो एरर' पॉलिसी और क्लाइंट सेंट्रिक अप्रोच के लिए मशहूर है। भारत की विभिन्न कंपनियों और व्यक्तियों को ब्रांड के रूप में स्थापित करने और पब्लिक पर्सेप्शन को आकार देने में पीआर 24x7 की भूमिका अहम् रही है। इसे रीजनल मार्केट्स की गहरी समझ है और संबंधित विषय में महारत हासिल है।
पीआर 24x7 को कई क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है, जिसमें हेल्थकेयर, बैंकिंग और टेक्नोलॉजी से लेकर क्षेत्रीय व्यवसाय तक शामिल हैं। इसकी यह बात इसे उन ब्रांड्स के लिए एक भरोसेमंद साथी के रूप में पेश करती है, जो व्यक्तिगत और सबसे बेहतर परिणाम वाले पब्लिक रिलेशंस सॉल्यूशंस चाहते हैं। रीजनल मार्केट में इसकी गहरी समझ ऐसे कैंपेन बनाने में सक्षम करती है, जो सांस्कृतिक पहलुओं को ध्यान में रखते हुए नई और प्रभावी स्ट्रेटेजीस के साथ तैयार किए जाते हैं।
इसी तरह, इंदौर स्थित पीआर 24x7 को पहले भी कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स मिल चुके हैं। इनमें चाणक्य अवॉर्ड, कोविड हीरो अवॉर्ड, चार बार क्वालिटी मार्क अवॉर्ड, सिलिकॉन अवॉर्ड, टॉप मोस्ट प्रॉमिसिंग एजेंसी ऑफ द ईयर 2021 जैसे प्रसिद्ध अवॉर्ड्स शामिल हैं। विशेष रूप से, आइकॉन स्टार अवॉर्ड 2024 और टेकबेहेमोथ्स अवॉर्ड ने पीआर 24x7 की पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री में लीडर के रूप में स्थिति को और भी मजबूत किया है, जो सबसे बेहतर पब्लिक रिलेशन सॉल्यूशंस देने में इसकी पहचान को उजागर करती है।
'मुंबई, दिसंबर 2024: इस साल टेलीविजन की दुनिया में धमाकेदार कहानियों और यादगार प्रदर्शनों का तड़का लगा, जिसने दर्शकों को हर पल बांधे रखा। दिल को छू लेने वाले इमोशनल…
भारतीय योगिनी महासंघ, एडुजीलाइफ संस्था और परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चौथा अंतर्राष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन 22 फरवरी 2025 को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी (बनारस) के बीएचयू…
- अगले संस्करण का आयोजन 19 से 22 दिसंबर, 2025 तक होगा- 20वें जेजेएस में बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय अतिथियों ने भाग लिया- रूस, थाईलैंड व बैंकॉक से विशेष प्रतिनिधिमंडल…
नई दिल्ली, 2024: पब्लिक रिलेशंस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनी, पीआर 24x7 को एसएमई बिज़ द्वारा आयोजित 'आइकॉन स्टार अवॉर्ड्स 2024' में 'बेस्ट मिड साइज़ पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर 2024'…
मुंबई, दिसंबर 2024: क्लासिक क्राइम ड्रामा सीआईडी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर वापस आ गया है, जिससे कई लोगों की बीते ज़माने की यादें ताज़ा हो गई हैं। यह शो, जिसने…
मुंबई, दिसंबर 2024: भारतीय सिनेमा का परिदृश्य दिन प्रतिदिन विकसित हो रहा है ऐसे में रीजनल बॉउंड्रीस से परे प्रतिभाशाली अभिनेताओं को भी भरपूर मौका मिल रहा है और संयुक्ता…
मुंबई, दिसंबर 2024: इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, ‘इंडियन आइडल सीज़न 15’, “क्रिसमस कॉन्सर्ट” नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस…