Select Date:

नौकरी के लिए हुई परीक्षा के बाद VVIP के करीबियों को मौका, हाई कोर्ट ने बताया ‘चौंकाने वाला घोटाला’

Updated on 15-11-2024 10:16 PM
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 186 पदों के लिए हुई भर्ती परीक्षा में बड़ा खेल सामने आया है. परीक्षा के बाद हर पांचवें पद पर सचिवालय के अधिकारियों और नेताओं के रिश्तेदारों को नियुक्ति दे दी गई. सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हीं अधिकारियों की निगरानी में दो राउंड की परीक्षा भी संपन्न करवाई गई। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बे सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि यह तो ‘चौंकाने वाला घोटाला है’. साथ हो कहा कि कोर्ट ने अधिकारियों की भाई भतीजावाद वाली निष्ठा पर भी सवाल खड़े किये.
इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक गौरतलब है कि यूपी विधान परिषद में 186 पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें कुल ढाई लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. रिपोर्ट के मुताबिक जिन्हें नियुक्ति दी गई उनमें तत्कालीन उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी और उनके भाई, एक मंत्री का भतीजा, विधान परिषद सचिवालय प्रभारी का बेटा, विधानसभा सचिवालय प्रभारी के चार रिश्तेदार, संसदीय कार्य विभाग प्रभारी के बेटा और बेटी, एक उप लोकायुक्त का बेटा और दो मुख्यमंत्रियों के पूर्व स्पेशल ड्यूटी अधिकारी के बेटे शामिल हैं. इतना ही नहीं सफल अभ्यर्थियों के लिस्ट में दो प्राइवेट फर्म TSR डाटा प्रोसेसिंग और राभव के मालिकों के रिश्तेदार भी शामिल हैं.
ऐसे खुला मामला 
मामला तब खुलकर सामने आया जब 2021 तीन असफल अभ्यर्थियों ने इलाहबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की. इसके इस मामले से जुड़ी कई अन्य याचिकाएं भी दाखिल हुई. 18 सितंबर 2023 को हाई कोर्ट ने दो याचिकाओं को जोड़ते हुए इन याचिकाओं को जनहित याचिका में बदल दिया और फिर दो जजों की बेंच को सुनवाई के लिए भेज दिया. सुनवाई के दौरान कोर्ट भी मामले को देखकर अचंभित रह गया. हाईकोर्ट ने इसे चौंकाने वाला घोटाला करार देते हुए जांच सीबीआई को सौंप दी. जिसके खिलाफ यूपी विधान परिषद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच पर रोक लगा दी. अब इस मामले की सुनवाई 6 जनवरी 2025 को होगी.

नियमों में किया गया संशोधन
बता दें कि 2016 तक सचिवालय में भर्ती यूपी लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती थी. लेकिन इसी साल नियमों में संशोधन उत्तर प्रदेश विधानसभा और 2019 में उत्तर प्रदेश बिधान परिषद ने खुद भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने का फैसला लिया. हाईकोर्ट ने इस पर हैरानी जाहिर करते हुए कहा कि क्यों नियमों में संशोधन कर चयन एजेंसी को हटाया गया और बाहरी एजेंसी को दिया गया? यह काफी चौंकाने वाला निर्णय है.
राजनेताओं के करीबियों को भी मिली नौकरी
गौरतलब है कि इस भर्ती में राजनेताओं के करीबियों को भी तरजीह दी गई. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी जैनेंद्र सिंह यादव उर्फ नीटू के भतीजे की विधानसभा में RO के पद पर नियुक्ति हुई है. इसके अलावा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित के PRO की नियुक्ति विधानपरिषद के प्रकाशन विभाग में हुई. हालांकि, इस बारे में इंडियन एक्सप्रेस के सवाल के जवाब में हृदयनारायण दीक्षित ने बताया कि इसमें उनकी कोई भूमिका नहीं थी. वह पहले उनके साथ थे, लेकिन बाद में परिषद सचिवालय में उनकी नियुक्ति हुई.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 20 November 2024
रायसेन विदिशा में दिनांक 13 से 14 नवंबर 2024 तक सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन खिलाड़ियों ने भाग लेकर…
 20 November 2024
विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां पूरीविधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-02 विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र…
 20 November 2024
UP By Election 2024 : उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के तहत मतदान सुबह सात बजे से जारी है. लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के…
 19 November 2024
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के कोणार्क कोर द्वारा इस दो दिवसीय अभ्यास का आयोजन 18 और 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद और पोरबंदर में किया गया। इस अभ्यास…
 19 November 2024
19 नवम्बर देश के इतिहास में दो वीरांगनाओं के नाम से जाना जाता है. पहली देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और पराक्रम का परिचय देने वाली ब्रिटिश शासकों…
 19 November 2024
दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है. घना कोहरे और धुंध से दिल्ली की हालत खराब हो गई है. वायु प्रदूषण से दिल्लीवालों को सांस लेने में दिक्कत हो रही…
 18 November 2024
भारत में 55वें शोरूम की स्थापना का जश्नभोपाल, मध्य प्रदेश, 18 नवंबर 2024 – किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट में अपने तीसरे…
 18 November 2024
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म द्वारा '10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024' के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित…
 17 November 2024
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को एयर पॉल्‍यूशन की स्थिति और भी खराब हो गई. AQI का लेवल और ऊपर जाकर महानगर के कई क्षेत्रों में यह गंभीर…
Advt.