नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली को जीत के लिए 205 रन बनाने थे लेकिन वे 190 रन ही बना पाए. दिल्ली को 14 रन से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद मैदान पर एक मजेदार घटना हुई जब कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. रिंकू इसके बाद थोड़े नाराज भी नजर आए.
दरअसल, मैच खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी एक साथ इकट्ठा होकर बातचीत कर रहे थे. कुलदीप यादव और रिंकू सिंह भी एक साथ थे और दोनों बातचीत कर रहे थे लेकिन तभी कुलदीप यादव ने मजे मजे में रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ दिया. रिंकू सिंह इस घटना के बाद नाराज भी नजर आए और वह कुछ कहते हुए भी नजर आए. हालांकि, इसके बाद भी कुलदीप यादव ने एक और थप्पड़ मारना चाहा. लेकिन रिंकू ने अपना फेस पीछे कर लिया था.
अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा,” मुझे लगता है कि विकेट अच्छा और हमने पावरप्ले में जिस तरह से गेंदबाजी की. उसमें हमने 15-20 रन ज्यादा दिए. हमने कुछ विकेट भी आसानी से खो दिए. पॉजिटिव बात यह रही कि हमने पावरप्ले के बाद उन्हें कैसे रोका. बल्लेबाजी की बात करें तो भले ही कुछ बल्लेबाज विफल रहे, लेकिन हममें से 2-3 बल्लेबाजों ने अच्छा खेला.
अक्षर पटेल ने आगे कहा,” जब विप्रज बल्लेबाजी कर रहे थे तो उम्मीद थी हम जीत जाएंगे. अगर आशुतोष होते तो वे पहले गेम को दोहरा सकते थे. प्रैक्टिस विकेट पर गेंद को रोकने के लिए डाइव लगाने से मेरी स्किन छिल गई, लेकिन अच्छी बात यह है कि 3-4 दिन का ब्रेक है और उम्मीद है कि मैं ठीक हो जाऊंगा और अगले मैच में फिट होकर वापस आउंगा.”