Select Date:

स्मार्ट फ्रेट सेंटर इंडिया ने परिवहन में बेहतर बदलाव लाने के उद्देश्य से इंदौर में जीरो एमिशन ट्रक्स (जेडईटी) वर्कशॉप का आयोजन किया

Updated on 24-10-2024 10:35 PM
इंदौर, अक्टूबर, 2024: स्मार्ट फ्रेट सेंटर इंडिया (एसएफसी) ने आज इंदौर में बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक (बीईटी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जीरो एमिशन ट्रक्स (जेडईटी) वर्कशॉप का आयोजन किया। यह वर्कशॉप भारत के मध्यम और मीडियम और हेवी-ड्यूटी ट्रक (एमएचडीटी) के क्षेत्र में जेडईटी को अपनाने के लिए अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा थी। इस वर्कशॉप में सरकार के प्रतिनिधियों, इंडस्ट्री के दिग्गजों और इकोसिस्टम के प्रमुख भागीदार उपस्थित रहे, जिन्होंने जेडईटी को अपनाने के दौरान आने वाली चुनौतियों, अवसरों और कार्यान्वयन के लिए रणनीतियों पर चर्चा की।
यह पहल नीति आयोग की ई-फास्ट पहल और प्रधानमंत्री के ई-ड्राइव के तहत की जा रही है। इसका उद्देश्य भारत के परिवहन क्षेत्र में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और डिकार्बनाइजेशन को बढ़ावा देना है। एसएफसी इंडिया ने इस राष्ट्रीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए ही जेडईटी वर्कशॉप का आयोजन किया, ताकि नीतियों को व्यवहार में बदला जा सके। स्थानीय स्तर पर इन वर्कशॉप्स का आयोजन यह सुनिश्चित करेगा कि भारत के सतत परिवहन लक्ष्यों को हासिल करने में सभी क्षेत्रों का योगदान मिल सके।
एसएफसी इंडिया की इस व्यापक मुहिम का मुख्य उद्देश्य सतत परिवहन को बढ़ावा देना है। इस वर्कशॉप में प्रेज़ेंटेशन्स, ग्रुप सेशंस और विशेष चर्चाएँ शामिल रहीं, ताकि जानकारी और सहयोग को बढ़ावा दिया जा सके। इस कार्यक्रम ने भागीदारों को जेडईटी को अपनाने में आने वाली चुनौतियों से निपटने हेतु रणनीतियों का पता लगाने के लिए एक गतिशील मंच प्रदान किया, साथ ही सहयोग के ऐसे तरीकों की पहचान करने का अवसर मिला, जो दीर्घकालिक पर्यावरणीय और आर्थिक लाभों को बढ़ावा दे सकते हैं।
श्री गौरव बेनाल, आईएएस, एडिशनल कलेक्टर, इंदौर जिला, मध्य प्रदेश, ने उद्घाटन संबोधन में कहा, "इंदौर ने पर्यावरण के अनुकूल समाधान बनाने में एक मिसाल कायम की है। हमने हमेशा नई तकनीकों का खुले दिल से अपनाया है और अपने ट्रकिंग सिस्टम में इसे शामिल करते रहेंगे, ताकि लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कार्बन उत्सर्जन को कम किया जा सके। हम नीतियों, संसाधनों और आर्थिक पहलुओं के माध्यम से इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए समर्थन की उम्मीद करते हैं, ताकि कम कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल किया जा सके और पूरे देश के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। मैं एसएफसी द्वारा आयोजित जेडईटी एनेबलमेंट वर्कशॉप जैसी पहलों की सराहना करता हूँ। यह एक ऐसा इकोसिस्टम तैयार करती है, जहाँ सभी भागीदार एक-दूसरे से महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर सकते हैं और साथ मिलकर तमाम चुनौतियों से निपट सकते हैं। इससे भारत में हरित और अधिक कुशल परिवहन उद्योग को बढ़ावा मिलता है।"
वर्कशॉप में यह भी बताया गया कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, जिसकी जीडीपी लगभग 4.11 ट्रिलियन डॉलर है। सड़क परिवहन, जो 70% घरेलू परिवहन का हिस्सा है, हर वर्ष 213 मिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन करता है, जिसके लिए भारी परिवहन वाहन 83% तक के जिम्मेदार हैं। राष्ट्रीय पीएम ई-ड्राइव के हिस्से के रूप में, जेडईटी इसके लिए एक स्थायी विकल्प प्रदान करते हैं। इससे न सिर्फ डीजल पर निर्भरता कम होती है, बल्कि लॉजिस्टिक्स लागत में भी 17% की कमी आती है। जेडईटी को अपनाने से वर्ष 2050 तक 838 अरब लीटर डीजल की खपत को खत्म किया जा सकता है, 116 लाख करोड़ रुपए के तेल खर्च में बचत की जा सकती है, और साथ ही ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में 46% की कमी लाई जा सकती है।

श्री विजय जायसवाल, डायरेक्टर, एसएफसी, ने अपने संबोधन में कहा, "इस अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर अपने व्यावहारिक विचार पेश करने और इसका नेतृत्व करने के लिए मैं श्री गौरव बेनाल, आईएएस, एडिशनल कलेक्टर- इंदौर जिला, मध्य प्रदेश, को धन्यवाद् देता हूँ। जेडईटी की तरफ रुख करना स्वच्छ परिवहन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और भारत के परिवहन उद्योग के लिए एक सार्थक बदलाव साबित हो सकता है। ट्रकिंग सेक्टर में फिलहाल डीजल की 60% खपत होती है, इसके उपाय के रूप में जेडईटी को अपनाने से उत्सर्जन को कम करने और भारत में कार्बन को घटाने में मदद मिलेगी। यह बदलाव भारत के सतत विकास लक्ष्यों को हासिल करने में मदद करेगा, जैसा कि पीएम ई-ड्राइव में बताया गया है। इससे दीर्घकालिक पर्यावरणीय और आर्थिक लाभ प्रदान करने के साथ ही हरित परिवहन इकोसिस्टम की स्थापना करने में मदद मिलेगी।"
मुख्य बिंदु: 
• एसएफसी ने ई-ट्रक के ग्लोबल इकोसिस्टम की वर्तमान स्थिति और भविष्य के अनुमानों के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर भारत की भूमिका को साझा किया।
• वर्कशॉप में स्वच्छ लॉजिस्टिक मॉडल की आवश्यकता पर चर्चा की गई, ताकि सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का समाधान किया जा सके। 
• पुलिस और ट्रैफिक विभाग, नैट्रेक्स और इंदौर के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र के प्रमुख प्रतिनिधियों ने ज़ीरो-एमिशन ट्रक (जेडईटी) को अपनाने में आने वाली बाधाओं पर चर्चा की। उन्होंने भारत में जीरो एमिशन लॉजिस्टिक्स की ओर तेज़ी से कदम बढ़ाने के लिए व्यावहारिक उपायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए मिलकर रणनीतियाँ विकसित करने का सुझाव दिया।
• वर्कशॉप ने जेडईटी के व्यापारिक, परिचालन और सतत विकास के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया। 
• वर्कशॉप के नॉलेज पार्टनर के रूप में पीमेनीफोल्ड ने सुझाव दिया कि हमें प्रोत्साहन, नियम-कानून, इंफ्रास्ट्रक्चर, बिज़नेस और फाइनेंसिंग के क्षेत्रों में सरकार के साथ निकटता से विचार-विमर्श करना चाहिए। साथ ही, हितधारकों के सुझावों पर भी ध्यान देना चाहिए।
• प्रतिभागियों ने नियामक और इंफ्रास्ट्रक्टर की चुनौतियों का समाधान करते हुए जेडईटी के कार्यान्वयन के लिए महत्वपूर्ण अंतर्दृष्टि प्राप्त की, जो वर्तमान में इन्हें अपनाने में बाधा बन रही हैं।
• वर्कशॉप ने रीजनल नेटवर्क और सरकारी ढाँचे की स्थापना पर चर्चा की, ताकि क्षेत्र-विशिष्ट परिवहन विद्युतीकरण के अवसरों का लाभ उठाया जा सके और पूरे भारत में शून्य उत्सर्जन ट्रक प्रोजेक्ट्स का कुशलता से कार्यान्वयन किया जा सके।
जेडईटी वर्कशॉप श्रृंखला शहर के अधिकारियों, ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स, नीति निर्माताओं, लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स (एलएसपी), शिपर्स और अन्य प्रमुख भागीदारों के बीच निरंतर सहयोग को बढ़ावा देती है। चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में पूर्व परामर्शों ने पहले ही स्थायी लॉजिस्टिक्स समाधान आकार देने शुरू कर दिए हैं, जिससे परिचालन जोखिम, परिनियोजन मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी), और जेडईटी अपनाने से जुड़ी आपातकालीन प्रक्रियाओं को संबोधित किया गया है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 27 October 2024
युवक ने वीडियो जारी करके लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी दी है। कहा कि सलमान भाई को कुछ हुआ तो तेरी खैर नहीं। जेल के अंदर मारूंगा। पांच हजार शूटर…
 27 October 2024
दिल्ली के एक व्यक्ति को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बम की झूठी धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसने लोगों का ध्यान अपनी…
 26 October 2024
Yogi Adityanath ‘batenge to katenge’ Slogan: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का आरएसएस ने समर्थन किया है। जिसमें सीएम योगी ने एक जनसभा के दौरान कहा…
 26 October 2024
जब से होश सम्हाला है तभी से ' अमूल 'के उत्पादों पर भरोसा करता आया हूँ। अमूल मेरा बड़ा भाई है या बहन ,ये मै नहीं जानता ? लेकिन अमूल…
 25 October 2024
जयपुर, 25 अक्टूबर 2024: भारत की प्रमुख कंटेंट वितरण कंपनी, डिश टीवी ने अपने खास ‘डिश की दिवाली’ अभियान के पहले साप्ताहिक लकी ड्रॉ विजेता की घोषणा कर दी है।…
 25 October 2024
शीर्षक पढ़कर चौंकिए बिलकुल मत। मै आज आपसे ये फिल्मी गीत गाने या सुनने के लिए बिल्कुल कहने वाला नहीं हूँ । ये गीत तो मुझे बरबस याद आ गया…
 25 October 2024
एक बार महात्मा गांधी ने कहा था, “सच्चा लोकतंत्र केंद्र में बैठकर राज्य चलाने वाला नहीं होता, बल्कि यह तो प्रत्येक व्यक्ति के सहयोग से चलता है।” इस भावना को…
 24 October 2024
इंदौर, अक्टूबर, 2024: स्मार्ट फ्रेट सेंटर इंडिया (एसएफसी) ने आज इंदौर में बैटरी इलेक्ट्रिक ट्रक (बीईटी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए, जीरो एमिशन ट्रक्स (जेडईटी) वर्कशॉप का आयोजन किया। यह…
 24 October 2024
मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद के मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने रिकॉल अर्जी खारिज कर दी है। मुस्लिम पक्ष की ओर से यह रिकॉल…
Advt.