Select Date:

MANIT कैंपस में ड्रग्स की सप्लाई, कई छात्र नशे के आदी ,मैनिट छात्र सुसाइड मामले में पिता का आरोप

Updated on 04-10-2024 04:51 PM
भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MANIT) के एक छात्र ने 22 सितंबर 2024 को हॉस्टल नंबर 5 के कमरा नंबर 25 में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। 23 सितंबर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया।छात्र आदित्य सोहने के पिता बीएन सुहाने दतिया में PWD में अकाउंट्स ऑफिसर हैं। उन्होंने पुलिस को एक शिकायती आवेदन दिया है। जिसमें उन्होंने बेटे की मौत संदिग्ध हालात में होने की बात लिखी है। साथ मैनिट कैंपस में ड्रग तस्करी, रैगिंग जैसी चीजें होने के आरोप लगाए हैं।
पिता ने कहा-बेटे के सुसाइड की बात संदिग्ध
बीएन सुहाने लिखा कि आदित्य सुहाने मैनिट एनआईटी कॉलेज में बी.टेक. तृतीय वर्ष का छात्र था। जब मैं घटना स्थल पर पहुंचा तो होस्टल के स्टाफ एवं आदित्य के सहपाठियों से बात की। आदित्य के रूम के पीछे की ओर की खिड़की से रूम में झांक कर देखा तो मुझे बेटे की आत्महत्या की जो बात बताई जा रही है वह संदिग्ध लग रही थी।
मेरे व मेरे परिवार वालों के संज्ञान में कभी कोई ऐसी बात नहीं आई जिससे बेटा आत्महत्या कर ले। पढ़ाई में वह काफी अच्छा था, पैसे की भी कोई दिक्कत नहीं थी।
परिवार का माहौल भी खुशनुमा था सेहत से जुड़ी कोई परेशानी भी नहीं थी। यदि आदित्य ने आत्महत्या की भी है तो उसका कारण मैनिट स्टाफ, साथी छात्र, काॅलेज से संबंधित अन्य लोग या काॅलेज में अनाधिकृत रूम से आने जाने वालों में से ही कोई होना चाहिए। जिसके कारण ऐसी परिस्थिति पैदा हुई कि आदित्य आत्महत्या करने को मजबूर हुआ।
MANIT में ड्रग मिलता है
थाना प्रभारी के नाम दिए शिकायती आवेदन में बीएन सुहाने ने आगे लिखा कि आदित्य ने कई बार बताया कि मैनिट में बच्चों तक डग्स, अन्य नशीला पदार्थ की सप्लाई आराम से होती है। कैंपस में रहने वाले कई छात्र नशे की गिरफ्त में हैं। मौत से पूर्व बेटे आदित्य ने बताया था कि अभी कुछ समय पूर्व हॉस्टल में कुछ छात्रों को नशा करते हुए मैनिट स्टाफ ने पकड़ा भी था।
उन छात्रों पर 25-25 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि हॉस्टल में नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों अथवा नशे के आदी अन्य छात्रों का आदित्य पर दबाव हो जिसके चलते उसे यह आत्मघाती कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा।
एक दिन पहले वीडियो कॉल पर बात की थी
पिता ने बताया कि फैमिली ग्रुप में 21 सितंबर को आखिरी बार वीडियो कॉल पर बात की थी। तब उसके बर्ताव में बदलाव नहीं दिखा। सुसाइड से पहले उसने किसी तरह का कॉल या मैसेज नहीं किया।
पुलिस खुदकुशी की ठोस वजहों की जांच कर रही है। टीआई निरूपा पांडेय ने बताया कि आदित्य के साथी छात्रों ने सुसाइड के कारणों की जानकारी होने से इनकार किया है। एफएसएल की टीम से स्पॉट का निरीक्षण कराया। सुसाइड नोट नहीं मिला। मामले की जांच की जा रही है।
लैपटॉप-मोबाइल जब्त
पुलिस और एफएसएल की टीम ने आदित्य के कमरे का मुआयना किया था। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और लैपटॉप जांच के लिए कब्जे में ले लिया। जिसे परीक्षण के लिए लैब भेजा जा रहा है।
पहले भी हो चुकी हैं कई शिकायतें
मैनिट कैंपस में रहने वाले शरद कुमरे ने बताया कि पूर्व में उन्होंने कैंपस के अंदर चलने वाली अवैध गतिविधियों की कई शिकायतें की हैं। उन्होंने स्वयं कैंपस में छात्रों को शराब पीते और गांजा व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करते देखा है। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 21 October 2024
योगी सरकार उत्तर प्रदेश में 'जीरो टॉलरेंस नीति' के तहत अपराध और अपराधियों की लगातार कमर तोड़ रही है। इसी के तहत यूपीएसटीएफ (UPSTF) ने प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध…
 21 October 2024
गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के राजनगर एक्सटेंशन में हरियाणा के देसी गानों में हीरोइन का रोल करने वाली युवती ने आरोप लगाया कि उसके फ्लैट में घुसकर उसके साथ…
 20 October 2024
यूपी के आगरा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रील बनाने के चक्कर में 20 साल के लड़के की मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने…
 18 October 2024
सतना: रामपुर बघेलान में एक पटवारी को लोकायुक्त टीम ने 1000 रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कृष्णगढ़ हल्के का पटवारी सुरेश साकेत पुश्तैनी जमीन का बंटवारा हो…
 14 October 2024
सोमवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल ट्रेन को बम से उड़ाने की धमकी के बाद जांच एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गईं. पुलिस ने ट्रेन में तलाशी अभियान चलाया तो ये…
 13 October 2024
ग्वालियर में मां-भाई और बहन को बेहोश कर एक नाबालिग छात्रा बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई। 6 दिन पहले ही उसकी सगाई तय हुई थी, घटना के पहले नाबालिग ने…
 13 October 2024
खंडवा में छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने वाली पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने मजिस्ट्रेट को दिए बयान…
 13 October 2024
महाराष्ट्र के अमरावती से पूर्व सांसद और भाजपा नेता नवनीत राणा को धमकी भरा लेटर मिला है। लेटर में नवनीत को गैंगरेप की धमकी दी गई है। साथ ही कहा…
 13 October 2024
नेशनल कांग्रेस पार्टी यानी एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुंबई के बांद्रा ईस्ट में उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस फायरिंग में उनके…
Advt.