जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया...', झांसी अस्पताल अग्निकांड पर पीएम मोदी ने जताया दुख
Updated on
16-11-2024 09:56 AM
झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने इस घटना को हृदयविदारक बताया. पीएम मोदी ने कहा, उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस हादसे पर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट किया, ''हृदयविदारक! उत्तर प्रदेश में झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग लगने से हुआ हादसा मन को व्यथित करने वाला है, इसमें जिन्होंने अपने मासूम बच्चों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे. राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव के हरसंभव प्रयास में जुटा है.''
राष्ट्रपति मुर्मू ने भी जताया दुख
राष्ट्रपति मुर्मू सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, उत्तर प्रदेश में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झांसी में हुई दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु का समाचार अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर, शोक संतप्त माता-पिता और परिवारजनों को, यह क्रूर आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. मैं घायल हुए शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.
37 बच्चे किए गए रेस्क्यू
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात साढ़े दस से 10 बजकर 45 मिनट के बीच नवजात शिशु देखभाल इकाई (एनआईसीयू) में धुआं उठा. जब तक कोई कुछ समझ पाता, पूरे वार्ड में आग फैल गई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से ये आग लगी. इसके बाद वार्ड में अफरा तफरी मच गई. आग लगने के वक्त वार्ड में 47 बच्चे एडमिट थे. इनमें से 10 की मौत हो गई. जबकि 37 को रेस्क्यू कर लिया गया. रेस्क्यू किए गए बच्चों को अलग अलग अस्पतालों में एडमिट कराया गया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक वरिष्ठ अधिकारियों के एक दल के साथ झांसी पहुंचे. उन्होंने अग्निकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल बच्चों के लिए 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है.
रायसेन विदिशा में दिनांक 13 से 14 नवंबर 2024 तक सब जूनियर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में पुलिस ताइक्वांडो क्लब रायसेन खिलाड़ियों ने भाग लेकर…
विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना की तैयारियां पूरीविधानसभा उप निर्वाचन 2024 के अंतर्गत श्योपुर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र.-02 विजयपुर एवं सीहोर जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र…
भारतीय सेना की दक्षिणी कमान के कोणार्क कोर द्वारा इस दो दिवसीय अभ्यास का आयोजन 18 और 19 नवंबर को गुजरात के अहमदाबाद और पोरबंदर में किया गया। इस अभ्यास…
19 नवम्बर देश के इतिहास में दो वीरांगनाओं के नाम से जाना जाता है. पहली देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपने साहस और पराक्रम का परिचय देने वाली ब्रिटिश शासकों…
भारत में 55वें शोरूम की स्थापना का जश्नभोपाल, मध्य प्रदेश, 18 नवंबर 2024 – किसना डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ने भोपाल के अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट में अपने तीसरे…
इंदौर – देश की प्रमुख कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन एजेंसी पीआर 24x7 के फाउंडर, अतुल मलिकराम को बिज़नेस प्रिज़्म द्वारा '10 मोस्ट आइकॉनिक लीडर्स इन इंडिया 2024' के प्रतिष्ठित सम्मान से सम्मानित…
नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को एयर पॉल्यूशन की स्थिति और भी खराब हो गई. AQI का लेवल और ऊपर जाकर महानगर के कई क्षेत्रों में यह गंभीर…