कई जरूरी काम निपटाने के लिए अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है। अगर आपका डीमैट अकाउंट है और आपने अभी तक उसमें नॉमिनी ऐड नहीं किया है तो 31 दिसंबर तक कर लें। ऐसा न करने पर आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। इसके अलावा IDBI बैंक की स्पेशल डिपॉजिट स्कीम भी इस महीने खत्म हो रही है। हम आपको ऐसे ही 4 कामों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 31 दिसंबर तक निपटाने हैं।
1. डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड करने का आखिरी मौका
सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने डीमैट अकाउंट और म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है। इसके अलावा मार्केट रेगुलेटरी ने फिजिकल सिक्योरिटी होल्डर्स को PAN, नॉमिनेशन और KYC डिटेल्स अपडेट करने के लिए कहा है।
अगर आपने अभी तक डीमैट अकाउंट में नॉमिनी ऐड नहीं किया है तो नई डेडलाइन तक जरूर करा लें, नहीं तो आपका अकाउंट फ्रीज हो सकता है। यानी अकाउंट बंद नहीं होगा, लेकिन उसमें से आप कोई रकम नहीं निकाल सकेंगे।
2. बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर करना है साइन
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को अपने ग्राहकों को बैंक लॉकर के नए समझौते पर साइन करवाने के लिए कहा है। ये काम बैंक को 31 दिसंबर 2023 तक पूरा करना है। अगर आपका भी किसी भी ब्रांच में बैंक लॉकर है तो वहां जाकर अपने नए बैंक लॉकर एग्रीमेंट पर साइन जरूर कर दें। वरना आपको बाद में परेशानी हो सकती है।
3. UPI आईडी को सक्रिय करने का आखिरी मौका
राष्ट्रीय भुगतान निगम ने पेमेंट ऐप्स (गूगल-पे, पेटीएम, फोन पे) आदि से उन UPI आईडी को बंद करने के लिए कहा है, जो एक साल से सक्रिय नहीं हैं। UPI के जरिए भुगतान करने वाले ग्राहकों के पास अपनी आईडी को सक्रिय करने के लिए 31 दिसंबर तक मौका है।
4. IDBI बैंक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम में निवेश
IDBI बैंक स्पेशल डिपॉजिट स्कीम अमृत महोत्सव चला रहा है। इसमें 375 दिन और 444 दिन की FD में निवेश करना होगा। 375 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.10% ब्याज,
जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.60% ब्याज दिया जाएगा। वहीं 444 दिन की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.25% ब्याज, जबकि सीनियर सिटीजन्स को 7.75% ब्याज दिया जाएगा। इसमें 31 दिसंबर तक निवेश किया जा सकेगा।