गुजरात के डांग में भयानक हादसा, 70 यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, घूमने गए थे सापुतारा घाट
Updated on
08-07-2024 03:34 PM
Saputara Bus Hadsa: सूरत से आ रही लग्जरी बस सपुत्र घाट पर खाई में गिरी, सवार थे 70 यात्री। सूरत से आ रही एक लग्जरी बस सापुतारा घाट पर गहरी खाई में गिर गई है. सापुतारा पुलिस और 108 टीम ने घटनास्थल पर बचाव कार्य शुरू कर दिया है. बस में 70 यात्री सवार थे. घायलों को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है.
अधिकारी ने बताया, "पर्यटकों से भरी बस के पलट जाने से दो बच्चों की मौत हो गई।" उन्होंने बताया कि बस सूरत से पर्यटकों को लेकर आ रही थी जो सापुतारा घूमने आए थे और वापस लौट रहे थे। अधिकारी ने बताया कि तीन यात्रियों का निजी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है तथा अन्य घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि बस राजमार्ग पर एक अन्य वाहन से आगे निकलने के प्रयास में सुरक्षा दीवार तोड़ते हुए आगे निकल गई।
ओवरटेक करते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा कि बस के ड्राइवर ने आगे जा रहे एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश की। इसी दौरान बस खाई में गिरकर पलट गई। राहगीरों ने पुलिस व एंबुलेंस को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही सापूतारा से कई एंबुलेंस व पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।
65-70 लोग लग्जरी बस में सवार
जानकारी के मुताबिक, सूरत से 65-70 लोग लग्जरी बस में सवार होकर सापुतारा घूमने गए थे। मगर, सापूतारा को शामगाहन से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के एक संकरे हिस्से पर बस दुर्घटनाग्रस्त हो कर खाई में गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के दौरान कुछ लोग लग्जरी बस के नीचे फंस थे। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जिसमें 30 से ज्यादा यात्रियों को छोटी मोटी चोटें आई है।
सूरत में गजब कारनामा! झोला छाप डॉक्टर्स ने खोल दिया मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पुलिस ने कर दिया सही इलाजराज्य गुजरातसूरत में गजब कारनामा! झोला छाप डॉक्टर्स ने खोल दिया…
गुजरात के वडोदरा में सोमवार को एक बड़ा हादसा हुआ. वडोदरा की कोयली रिफाइनरी में एक जोरदार धमाके की खबर है. जानकारी के अनुसार, IOCL रिफाइनरी के स्टोरेज टैंक में…
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर शहर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपने पड़ोसी के 8 साल के बच्चे की हत्या कर दी। कॉन्स्टेबल शैलेंद्र…
गुजरात के राजकोट जिले के एक अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाने आए 350 मरीजों को नींद से उठाकर उन्हीं के मोबाइल नंबर और ओटीपी से बीजेपी सदस्य बनाए जाने…
सूरत भारत के सबसे बड़े त्यौहार दिवाली एवं उससे जुड़े अन्य त्यौहारों की श्रृंखला को ज़ोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं और यही वजह…
गुजरात में सूरत जिले के नरेना आश्रम शाला में छात्राओं के यौन शोषण का मामला सामने आया है। सोमवार को आदिवासी विकास विभाग की टीम निरीक्षण के लिए शाला पहुंची…