Akhilesh Yadav On Coronavirus Case: हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है, जिससे चिंता बढ़ती जा रही है. देश में में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को समय रहते उचित कदम उठाने के लिए सतर्क किया है.
अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसी बीमारियां अपना रूप बदलकर आती हैं, इसलिए सरकार को अपने स्वास्थ्य चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करना चाहिए ताकि लोगों में डर न फैले. सपा अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर सरकार को कोविड-19 के खतरे से आगाह किया है.
उन्होंने लिखा- "खतरे की घंटी बजने से पहले कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम के लिए सरकार को समय रहते चेतना होगा, पिछली बार की तरह की लापरवाही और बदइंतजामी की चूक फिर से न दोहराई जाए. बीजेपी की चूक हमेशा लोगों के लिए जानलेवा साबित होती है. अब तो कोरोना का वो टीका भी नाकाम साबित हो चुका है, जिसके सर्टिफिकेट बढ़-चढ़कर बांटे गए थे, इसीलिए इस बार सजगता की और भी अधिक जरूरत है."
अखिलेश यादव ने और क्या कहा?
अखिलेश यादव ने आगे लिखा, "हम सबको जनता को ये समझाना है कि कोरोना के हालात हालांकि अभी बेहद गंभीर नहीं हैं, फिर भी इसके प्रति उपेक्षा न बरती जाए, क्योंकि ऐसी बीमारियां रूप बदलकर आती हैं. अतः सरकार अपने स्वास्थ्य-चिकित्सा और सूचना तंत्र का सदुपयोग करे और जनता में कोरोना का भय न फैलने दे.'
बता दें कि कोरोना ने भारत में भी दस्तक दे दी है. हालांक, भारत में अभी इनकी संख्या कम है. लेकिन, अगर इंटरनेशनल ट्रेंड को देखा जाए तो इसमें तेजी आ सकती है. 19 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक देश में अभी 257 कोविड के सक्रिय मामले हैं. इनमें से ज्यादातर को अस्पताल में भर्ती होने की भी जरुरत नहीं है. लेकिन, जानकारों की माने तो अगर अभी से कदम नहीं उठाए गए तो देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ सकता है. इसलिए सरकार और लोगों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.