Select Date:

पत्रकार अर्नब गोस्वामी और BJP IT सेल प्रमुख अमित मालवीय पर FIR, फेक न्यूज़ फैलाने का है आरोप

Updated on 21-05-2025 08:03 PM

भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत करने वाले ने दोनों पर आपराधिक अभियान चलाने के आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि दोनों ने तुर्किये के इस्तांबुल कांग्रेस सेंटर को कांग्रेस का कार्यालय बताकर दुर्भावनापूर्ण और झूठे दावे किए।

पुलिस के अनुसार, यह मामला हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में इंडियन यूथ कांग्रेस (IYC) के कानूनी सेल प्रमुख श्रीकांत स्वरूप बीएन की शिकायत पर दर्ज किया गया। शिकायत में मालवीय और गोस्वामी पर बीएनएस की धारा 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसाना) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया।

भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को बदनाम करने, अशांति फैलाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को कमजोर करने का यह दुर्भावनापूर्ण प्रयास लोकतंत्र पर सीधा हमला है. हम चुप नहीं रहेंगे. इस FIR के माध्यम से हम यह एक स्पष्ट संदेश देना चाहते है कि हमारी पार्टी या उसके नेतृत्व के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने के किसी भी प्रयास का सख्त कानूनी और राजनीतिक जवाब दिया जाएगा.

राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया का बयान

युवा कांग्रेस के लीगल विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रूपेश भदौरिया ने कहा कि हमने भाजपा IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय और रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी के खिलाफ विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संवैधानिक पद को बदनाम करने के आरोप में गैर-जमानती धाराओं के तहत FIR दर्ज करवाई है. कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने और अशांति भड़काने के लिए उनके अथक प्रचार ने शालीनता और वैधता की हर सीमा को पार कर दिया है.

FIR में दोनों पर फर्जी खबरें फैलाने, नफ़रत भड़काने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं. यह फर्जी खबरें फैलाने वालों के लिए एक चेतावनी है, हमारे नेताओं को बदनाम करना और लोकतंत्र पर हमला करना सख्त कानूनी और राजनीतिक परिणामों को आमंत्रित करेगा.

राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर 

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमिल मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफ़र से करते हुये सोशल मीडिया पर लिखा था कि राहुल गांधी को नि़शान ए पाकिस्तान दिया जाना चाहिये. जिसको लेकर कांग्रेस ने कल ही ये घोषणा की थी कि वो जल्द ही उनके ख़िलाफ़ मानहानि का मुक़दमा दाखिल करेगी. इसको लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा कि ‘’कांग्रेस पार्टी दो व्यक्तियों के खिलाफ सिविल और आपराधिक कानूनों के तहत कार्रवाई शुरू कर रही है, जो सत्य और शालीनता पर धब्बा हैं, जिनका रोज का काम ही कांग्रेस और इसके नेतृत्व के खिलाफ द्वेष के साथ झूठ फैलाना है.’’


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 22 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने राहतगढ़ की भव्य तिरंगा यात्रा में राष्ट्रप्रेमियों का उमड़ा हुजुमभोपाल।जब भी देश की बात आती है, देश पर संकट आता है तो हमारे…
 22 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के बीकानेर में जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को फिर से चेतावनी दी। पीएम मोदी ने…
 22 May 2025
शिमला, 22 मई, 2025: हिमाचल प्रदेश में सेब किसानों की फसल गुणवत्ता, उत्पादकता और आय बढ़ाने की दिशा में अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने एक विशेष पहल के तहत 'ग्रोअर…
 22 May 2025
कोविड-19 के नए वैरिएंट JN.1 ओमिक्रॉन का ही एक उप-संस्करण है। यह धीरे-धीरे एशिया के कई हिस्सों में फैल रहा है। सिंगापुर, हांगकांग, भारत और थाईलैंड में इस नए वैरिएंट…
 21 May 2025
उरई । उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) श्री स्वतंत्र देव सिंह…
 21 May 2025
भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय और पत्रकार अर्णब गोस्वामी के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत करने वाले ने दोनों पर आपराधिक अभियान चलाने के…
 21 May 2025
Akhilesh Yadav On Coronavirus Case: हांगकांग और सिंगापुर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. इन मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी…
 21 May 2025
शासन ने मंगलवार देर रात हरदोई, बलिया, महराजगंज और पीलीभीत के डीएम समेत 14 आईएएस और 6 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। अपर मुख्य सचिव, वित्त, प्राथमिक व माध्यमिक…
 20 May 2025
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बर्ड फ्लू के संभावित खतरे को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित करने के निर्देश…
Advt.