Select Date:

डिशटीवी वॉचो का ओटीटी कंटेंट स्पेस अब सभी के लिए उपलब्ध

Updated on 09-05-2025 03:43 PM


भारत, 05 मई 2025 : डिशटीवी इंडिया लिमिटेड, जो भारत की एक प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और भारत का पहला डायरेक्ट टू होम ऑपरेटर है, हमेशा से ही अभिनव उत्पाद लॉन्च करने में एक प्रबल दावेदार रहा है। डिजिटल सेवा उपयोग का चलन बढ़ने के साथ, डिशटीवी ने क्रिएटर इकॉनमी - प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स और कंज्यूमर्स के लिए एक कम्पलीट इको-सिस्टम, बनाने का सफ़र शुरू किया। अप्रैल 2025 में पहली बार कंटेंट इंडिया, 2025 समिट आयोजित होने के साथ इस दिशा में पहला कदम उठाया गया। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए, डिशटीवी ने अब अपने वॉचो ऐप पर एक एक्सक्लूसिव डिजिटल कंटेंट सेगमेंट - "फ्लिक्स " लॉन्च करके ओटीटी स्पेस में क्रांति ला दी है। वेव्स 2025 में इस सेगमेंट का आधिकारिक तौर पर अनावरण हुआ। डिशटीवी की ओर से उठाया गया का यह कदम एक ऐसा विशेष इनोवेशन है जिसका उद्देश्य कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन को सभी के लिए उपलब्ध कराना है ताकि भारत के सभी कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ दुनिया भर के कंटेंट क्रिएटर्स  को अपना कंटेंट प्रदर्शित करने और कमाई करने का मौका मिल सके।

वॉचो फ्लिक्स प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर्स को अपना कंटेंट लाखों दर्शकों तक पहुंचाने और अपने कंटेंट पर उचित नियंत्रण रखते हुए उससे कमाई करने की आज़ादी देता है। यह ऐसा लगता है मानो हर प्रोफेशनल कंटेंट क्रिएटर के पास अपना एक अलग ओटीटी ऐप हो।

यह एक महत्वपूर्ण इनोवेशन है, जो कंज्यूमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स, दोनों के लिए हीं डिज़ाइन किया गया है। यह कई क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं में एक्सक्लूसिव, ओरिजिनल, अवॉर्ड-विनिंग और प्रीमियम डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराता है – चाहे वह फ़िल्में हो या वेब सीरीज़ या कोई शॉर्ट-फ़ॉर्मेट कंटेंट - डिशटीवी वॉचो ऐप पर आप ये सभी कंटेंट एक ही जगह, विशेष कैटेगरी के तहत देख सकेंगे। ग्राहकों को ये कंटेंट 9 रुपये प्रति कंटेंट टाइटल की शुरुआती रेट पर उपलब्ध होगा और साथ ही काफी सारे फ्री और स्नैकेबल कंटेंट भी मिलेंगे।
 
डिशटीवी वॉचो का यह कदम एक महत्वपूर्ण मुकाम को दर्शाता है, और यह मुकाम हासिल कर वॉचो विविध डिजिटल एंटरटेनमेंट चाहने वाले ग्राहकों का एक पसंदीदा प्लेटफ़ॉर्म बन रहा है। डिजिटल कंटेंट इकोसिस्टम में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हुए यह एक कंटेंट एग्रीगेटर से बढ़कर एक व्यापक एंटरटेनमेंट प्लेटफ़ॉर्म बन रहा है। अपने ग्राहकों को विशेष रूप से चयनित कंटेंट और तल्लीनता का अनुभव प्रदान करने के साथ, यह भविष्य में ऐसे अंतर्राष्ट्रीय टाइटल्स, क्षेत्रीय टाइटल्स, हिंदी में डब किए गए मार्की अंग्रेजी कंटेंट, क्लासिक फ़िल्में आदि ऐड करके अपनी लाइब्रेरी का विस्तार करने की योजना बना रहा है, जो वर्तमान में किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध नहीं हैं। 

आसान यूजर इंटरफ़ेस, एआई-पॉवर्ड रिकमेन्डेशन इंजन और मल्टी-स्क्रीन इंटरैक्शन के साथ, फ्लिक्स अपने दर्शकों को एक हाइपर-पर्सनलाइज़्ड मनोरंजन का आनंद प्रदान करता है।
 
डिश टीवी इंडिया लिमिटेड के सीईओ और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री मनोज डोभाल ने कहा, "फ्लिक्स  के माध्यम से हम ओटीटी सेवा को पुनः परिभाषित करने की दिशा में एक बड़ा और साहसिक कदम उठा रहे हैं। यह केवल एक कंटेंट लॉन्च नहीं है, बल्कि हमारा लक्ष्य, उद्देश्य और प्रेरणा है। फ्लिक्स पर आपको एक नई पीढ़ी की क्यूरेटेड, एक्सक्लूसिव डिजिटल स्टोरीटेलिंग मिलती है, जिसमें कंज्यूमर्स की बदलती मांगों के अनुसार विशिष्ट, हाई-वैल्यू कंटेंट शामिल किए गए हैं। जहाँ इस उद्योग में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की संख्या तेजी से बढ़ी है, वहीं ऐसे कुछ हीं गिने-चुने प्लेटफ़ॉर्म हैं जिस पर वास्तव में कुछ हट के देखने को मिलता है। इसी अंतर को ख़त्म करने  लिए फ्लिक्स एक पर्सनलाइज्ड, किफायती इकोसिस्टम के माध्यम से अनकही कहानियां, मूल प्रस्तुतियां और विशेष टाइटल्स पेश करता है।

आगे उन्होंने कहा, "फ्लिक्स भारत के स्वतंत्र कहानीकारों को अपना काम प्रदर्शित करने, व्यापक दर्शकों तक अपनी कहानी पहुंचाने और कमाई का मौका देने के लिए एक प्रीमियम प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करता है - जो डिशटीवी की डिजिटल-फर्स्ट क्रिएटिव एंटरप्रेन्योरशिप के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ बनाता है। यह न केवल डिशटीवी, बल्कि पूरे भारतीय ओटीटी परिदृश्य के लिए एक महत्वपूर्ण पहल है।"

वॉचो के सीटीओ और बिजनेस हेड श्री वी.के. गुप्ता ने कहा, "यूनिक, एक्सक्लूसिव एंटरटेनमेंट कंटेंट और पर्सनलाइजेशन के संबंध में कंज्यूमर्स की बदलती मांगों को हम फ्लिक्स के माध्यम से पूरा करने का उद्देश्य रखते हैं। यह केवल एक ऐड-ऑन नहीं है, बल्कि वॉचो की एक परिवर्तनकारी कड़ी है, जो एक स्मार्ट, अधिक प्रासंगिक अनुभव प्रदान करता है। फ्लिक्स के साथ, वॉचो ओटीटी मार्केट में अपनी स्थिति को मजबूत करने के साथ-साथ कंटेंट क्रिएशन की क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति की शुरुआत कर रहा है।"

डिजिटल कंटेंट अर्थव्यवस्था के विकास के साथ, फ्लिक्स , डिशटीवी की इनोवेटिव, आसान पहुँच और विशिष्ट उपभोक्ता मूल्य वाले कंटेंट उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है, जिससे भारत में मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र में एक बड़ा डिजिटल परिवर्तन लाने में सहायता मिलती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 May 2025
उरई । जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक कर युवाओं को अधिक से अधिक स्वरोजगार से जोड़ने पर जोर देते…
 09 May 2025
शहरवासियों के लिए राहत की सौगात जल्द ही हकीकत बनने जा रही है। वर्षों से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे उरई के मुख्य बाजार क्षेत्र में अब सुगम…
 09 May 2025
राजगढ़: सीमा पर तनाव के बीच मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के वायुसैनिक की कहानी दिल को छू लेने वाली है। दिल्ली के पास ईसापुर एयरफोर्स स्टेशन में तैनात वायुसैनिक मोहित…
 09 May 2025
भारत, 05 मई 2025 : डिशटीवी इंडिया लिमिटेड, जो भारत की एक प्रमुख कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और भारत का पहला डायरेक्ट टू होम ऑपरेटर है, हमेशा से ही अभिनव उत्पाद…
 09 May 2025
मुंबई, मई 2025: न्यू लाइन सिनेमा की लंबे समय से सफल और लोकप्रिय हॉरर फ्रेंचाइज़ी का नया चैप्टर 'फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन्स' दर्शकों को एक बार फिर मौत की अजीब और…
 09 May 2025
Tej Pratap Yadav News: ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई की रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके (PoK) के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. इसके बाद पाकिस्तान…
 09 May 2025
मै भूलकर भी सोफिया कुरैशी के बारे में न लिखता. मै जब लिखता हूँ तब लोगों की भावनाएं आहत हो जातीं हैं. ऐसा होना स्वाभाविक है, क्योंकि मै सच लिखता…
 08 May 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कई सख्त कदम उठाए थे और पाकिस्तान के खिलाफ वॉटर स्ट्राइक की थी। चेनाब नदी पर बने बगलिहार डैम…
 08 May 2025
उरई । यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज उरई में…
Advt.