उरई । यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज उरई में संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज परिसर की भूमि का अवलोकन किया, जिसे भविष्य में पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किए जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, एकलासपुरा चौराहे के समीप नगर पालिका की खाली भूमि पर प्रस्तावित सब्जी मंडी स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जिससे वर्तमान में व्याप्त असंगठित फुटपाथ व्यापार को नियोजित ढंग से स्थानांतरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानों की उपयोगिता एवं जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।