पाकिस्तानी विदेश मंत्री 13 साल बाद जाएंगे बांग्लादेश, यूनुस ने खोले दरवाजे, जानें इस जुगलबंदी के पीछे का चीन कनेक्शन
Updated on
12-04-2025 01:25 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते कुछ महीनों में संबंधों में तेजी से सुधार देखने को मिला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बेहतर होते संबंधों के पीछे अहम वजह चीन को माना जा रहा है। चीन के प्रभाव के चलते दोनों देश कई क्षेत्रों में संबंधों को बेहतर कर रहे हैं और कई समझौतों पर आगे बढ़ रहे हैं। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन का दौरा किया है। अब पाकिस्तान के डिप्टी प्राइम मिनिस्टर और विदेश मंत्री इशाक डार ढाका जाने की तैयारी में हैं। भारत इस घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है।
इशाक डार का बांग्लादेश दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों में 13 साल बाद इस तरह की यात्रा हो रही है। यह 2012 के बाद इस्लामाबाद से ढाका की पहली हाई लेवल विजिट होगी। उस समय पाकिस्तान की फॉरेन मिनिस्टर हिना रब्बानी खार बांग्लादेश गई थीं। डार की इस यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच संबंधों को बेहतर बनाना है। इस दौरान डिफेंस, फाइटर प्लेन की खरीद, ट्रेनिंग और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है। इशाक डार की यात्रा से पहले पाकिस्तान की फॉरेन सेक्रेटरी अमना बलोच 17 अप्रैल को ढाका जाएंगी।
पाकिस्तान से बांग्लादेश की ये नजदीकी पूर्व प्राइम मिनिस्टर शेख हसीना के पिछले साल अगस्त में सरकार से हटने के बाद आई है। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद बाद पूरे क्षेत्र के डिप्लोमेटिक समीकरण बदल रहे हैं। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और चीन पर खासतौर से इसका असर हो रहा है। शेख हसीना के जाने के बाद से भारत और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण हुए हैं। वहीं चीन ने अपना प्रभाव बांग्लादेश में बढ़ाते हुए पाकिस्तान के लिए भी ढाका दरवाजा खोला है। भारत को घेरने की रणनीति के तहत चीन इस गठजोड़ को मजबूत करने पर ध्यान दे रहा है।
मोहम्मद यूनुस के बयान भी चर्चा में
मोहम्मद यूनुस ने हाल ही में चीन को भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों के पास प्रभाव बढ़ाने से जुड़ा बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था। चीन की यात्रा के दौरान एक हाई-लेवल मीटिंग में यूनुस ने कहा था कि बांग्लादेश भारत के लैंडलॉक उत्तर-पूर्वी क्षेत्र के लिए समुद्र का एकमात्र रक्षक है। इस पर भारत की ओर से आपत्ति जताई गई।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बीते कुछ महीनों में संबंधों में तेजी से सुधार देखने को मिला है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बेहतर होते संबंधों के पीछे अहम वजह…
अरबपति अमेरिकी बिजनेसमैन और ट्रम्प प्रशासन में उनके सहयोगी इलॉन मस्क ने चीन में टेस्ला कार के दो मॉडल की बिक्री रोक दी है। चीन के अमेरिकी सामानों पर 125%…
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर अमेरिका में भी सवाल उठने लगे हैं। अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस डायरेक्टर तुलसी गबार्ड ने कहा- ईवीएम को आसानी से हैक करके चुनाव नतीजों…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसने अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा, तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा। यह बात ट्रम्प…
मेलबर्न के भारतीय वाणिज्य दूतावास में एक बार फिर तोड़फोड़ की गई है। 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 1:00 बजे दूतावास के मेन गेट पर लाल…
भारतीय जनता पार्टी चुनावों के लिए किसी भी हद को पार कर सकती है ,इसीलिए मैं भाजपा का अनन्य प्रशंसक हूँ । हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी यदि अमेरिका में…