यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) उन विदेशी नागरिकों से एम्प्लॉयमेंट-बेस्ड एडजस्टमेंट ऑफ स्टेटस एप्लीकेशन स्वीकार करेगा, जिनकी प्राथमिकता की तारीख मई वीजा बुलेटिन में दी गई फाइनल एक्शन डेट से पहले की है। इसका मतलब है कि अगर किसी आवेदक की प्रायोरिटी डेट पहले की है, तो वह आवेदन कर सकता है।