Select Date:

क्या अब बुलडोजर एक्शन से होगा इंसाफ- बीड मस्जिद धमाके पर ओवैसी का फडणवीस से सवाल

Updated on 31-03-2025 10:28 AM
महाराष्ट्र के बीड जिले में  शनिवार देर रात एक मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों की वजह से धमाका हो गया जिससे इमारत को खासा नुकसान पहुंचा. बीड धमाके पर AIMIM के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने निराशा जताई और दावा किया कि इस धमाके से मस्जिद को भारी नुकसान पहुंचा है और इस धमाके ने गांव के मुसलमानों को झकझोर करके रख दिया है. उन्होंने सवाल किया कि क्या इन आरोपियों को बुलडोजर से न्याय दिया जाएगा?
हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने आज रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने पोस्ट में कहा, “महाराष्ट्र के बीड में कल 29 मार्च की तड़के सुबह 2:30 बजे विजय गव्हाने और श्रीराम सागड़े ने एक मस्जिद को निशाना बनाकर बड़ा धमाका किया.” उन्होंने आगे कहा कि विजय ने जिलेटिन की छड़ों के साथ अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया था. यह साफ है कि उसे हीरो की तरह ट्रीट किए जाने का भरोसा है. धमाके में मस्जिद को भारी नुकसान पहुंचा है और इस हमले ने गांव के मुसलमानों को हिलाकर रख दिया है.
कमजोर धाराएं क्यों लगाई गईंः ओवैसी
ओवैसी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही शफीक भाऊ और एडवोकेट खिजर पटेल के रूप में एआईएमआईएम की हमारी टीम मौके पर पहुंची और एफआईआर दर्ज करवाने में मदद की.
हालांकि असदुद्दीन ओवैसी ने मामले में राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार पर हमला करते हुए कहा, “मामले में BNS और IEA की कमजोर धाराएं ही क्यों लगाई गईं और उन पर UAPA क्यों नहीं लगाया गया? क्या वे आतंकवादी नहीं हैं?”

संस्कारी लोगों को किसने उकसायाः ओवैसी
बुलडोजर एक्शन की बात करते हुए ओवैसी ने कहा, “क्या इन आरोपियों को बुलडोजर से न्याय मिलेगा? क्या उन्हें मस्जिद के पुनर्निर्माण के लिए मुआवजा देने के लिए कहा जाएगा?” उन्होंने यह भी कहा कि इन संस्कारी लोगों को किसने उकसाया? क्या यह कोई फिल्म थी या मुसलमानों के खिलाफ लगातार भड़काऊ भाषण?

ओवैसी की तरह महाराष्ट्र से समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आसिम आजमी ने भी पूछा, “मैं महाराष्ट्र सरकार से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि बीड मस्जिद पर जिलेटिन के जरिए विस्फोट करने वाले आतंकवादियों पर कौन सी धाराएं लगाई गई हैं? हमारी मांग है कि धर्म देखकर कानूनी कार्रवाई ना करें, इंसाफ करें.”

दोनों आरोपी गिरफ्तारः पुलिस
बीड धमाके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि धमाका किसने किया है उसकी जानकारी सामने आई है. लेकिन मामले की बाकी जानकारी वहां के एसीपी प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए देंगे.

इससे पहले घटना पर बीड पुलिस ने बताया कि गेवराई तहसील के अर्ध मसला गांव में देर रात करीब 2.30 बजे हुई इस घटना में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. पुलिस ने बताया कि इस धमाके से इमारत का अंदरूनी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बीड के गेवराई तालुका के रहने वाले विजय गव्हाणे (22) और श्रीराम अशोक सागड़े (24) को गिरफ्तार कर लिया है.

घटना के बाद गांव में तनाव
गांव में तनाव के बारे में अधिकारी ने बताया कि घटना की वजह से गांव में खासा तनाव की स्थिति है और वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक शख्स मस्जिद के पिछले हिस्से से अंदर घुसा और उसने वहां कथित तौर पर जिलेटिन की कुछ छड़ें रख दीं, जिनसे बड़ा धमाका हो गया.

धमाके के बारे में गांव के मुखिया ने रविवार तड़के करीब चार बजे तलवाडा पुलिस को सूचना दी.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 03 April 2025
राकेश अचल हमारे राष्ट्रगान की उक्त पंक्तियों को मैं कभी नहीं भूलता,क्योंकि इसमें भारतीय जनतंत्र की  ,भारतीय गणतंत्र ,की और भारतीय मानसिकता की   जय के साथ-साथ उस अधिनायक की भी…
 01 April 2025
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटा कुर्ता पहनकर सोमवार को रामलाल के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष…
 01 April 2025
भारतीय जनता पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की है। लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र,…
 01 April 2025
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन कर रहा है। कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सिविल सोसाइटी के नेता भी प्रदर्शन का…
 01 April 2025
उरई । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व परिवहन आयुक्त, उत्तर द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के विरुद्ध दिनाँक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष…
 01 April 2025
प्रथम चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय प्रांगण से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय…
 01 April 2025
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कंपोजिट विद्यालय मंडोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का हैंड पंप खराब पाया गया, जिससे छात्रों को पेयजल संकट का सामना करना पड़…
 31 March 2025
महाराष्ट्र के बीड जिले में  शनिवार देर रात एक मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों की वजह से धमाका हो गया जिससे इमारत को खासा नुकसान पहुंचा. बीड धमाके पर AIMIM…
 30 March 2025
हिंदी का नया साल चैत्र मास से शुरू होता है। मेरे लिए ये महीना बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी दादी बताया करतीं थीं कि मै चैत्र मास में ही अवतरित हुआ…
Advt.