Select Date:

अकेले ओवैसी के पास लगभग 3 हजार करोड़ की संपत्ति, वक्फ में बदलाव जरूरी: जावेद अहमद

Updated on 01-04-2025 09:15 PM
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन कर रहा है। कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सिविल सोसाइटी के नेता भी प्रदर्शन का हिस्सा बन रहे हैं। वक्फ बिल के विरोध में शामिल होने के लिए गठबंधन ने बड़े बड़े नेता धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं और प्रदर्शन में शामिल होकर कह रहे हैं कि भाईचार खत्म किया जा रहा है, लोकतंत्र खत्म हो रहा है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की थी, जिसमें पहले चरण के तहत क्रमशः 26 और 29 मार्च को बड़े पैमाने पर धरना देने की योजना बनाई गई।

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहित कई मुस्लिम लीडर इस बदलाव को धार्मिक आजादी से छेड़छाड़ बता रहे हैं. तो, वक्फ वेलफेयर फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने सरकार की मंशा सही बताते हुए दावा किया कि नया बिल अगर ढंग से लागू हो सका तो माइनोरिटी को काफी फायदा होगा. कई मुस्लिम देशों में भी वक्फ नहीं है. जहां इस्लामिक कानून है, वहां अलग से कोई वक्फ कानून नहीं होता लेकिन वो काम फंक्शनल है. फिर भारत में ही ये सब क्यों?

AIMIMओवैसी के पास वक्फ की 3 हजार करोड़ से ज्यादा की प्रॉपर्टी है. उनके अलावा भी बहुत से लीडर और मजहबी संस्थाएं हैं, जिन्होंने वक्फ की संपत्ति लीज पर ले रखी है. मामूली किराये के साथ ये प्रॉपर्टी सालों से उनके पास है. इसका फायदा जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रहा. ओवैसी जैसे नेता लगातार बिल के खिलाफ बोल रहे हैं. लेकिन तेलंगाना में 3 हजार करोड़ या इससे कुछ ज्यादा की प्रॉपर्टी पर ओवैसी का काम हो रहा है. ये प्रॉपर्टी वक्फ की है. एक्ट कहता है कि 30 सालों से ज्यादा वक्फ की दौलत लीज पर नहीं ली जा सकती. लेकिन इसके फॉलो नहीं किया जा रहा. साथ ही बदले में वक्फ को बहुत नॉमिनल किराया मिलता है, जबकि नियम से ये रेंट बाजार के हिसाब का होना चाहिए. ऐसे कई मजहबी नेता है जो वक्फ की प्रॉपर्टी को सालों से लीज पर लिए हुए हैं. दिल्ली में जमात ए उलेमा हिंद के पास काफी संपत्ति है, जो वक्फ की है. लेकिन इसका फायदा न बोर्ड को हो रहा है, न ही वंचित मुस्लिमों को. आईटीओ मस्जिद अब्दुल नबी के अलावा देश के कई राज्यों में इसके पास संपत्ति का एकाधिकार है. इसी तरह से महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष काजी समीर ने वक्फ की 275 एकड़ पर अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे दो सौ नेता और संस्थान होंगे. अगर बिल आ गया तो पारदर्शिता आएगी. यही वजह हो सकती है.

वक्फ एक्ट में संशोधन हुआ तो काफी कुछ सामने आएगा. इस बीच वक्फ वेलफेयर फोरम के चेयरमैन जावेद अहमद ने सरकार की मंशा सही बताते हुए दावा किया कि नया बिल अगर ढंग से लागू हो सका तो माइनोरिटी को काफी फायदा होगा. अमेंडमेंट सरकार की रेगुलर प्रक्रिया का हिस्सा है.सालों पहले वक्फ में कई बार बदलाव हुआ था,अमेंडमेंट सरकार की रेगुलर प्रक्रिया का हिस्सा है. बदलाव उस दौर की जरूरत के मुताबिक होते हैं. जैसे साल 2013 में जो भावना थी, संशोधन उसे देखते हुए हुए. लेकिन सुधार की गुंजाइश रह गई थी. इसलिए अब दोबारा सुधार की बात उठी. मिसाल के तौर पर वक्फ के पास बेजा कब्जा हटाने की पावर नहीं. वे कह तो सकता है लेकिन डीएम उसे मानने को बाध्य नहीं. इस वजह से वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण हो जाता है. सरकार की मंशा ठीक लगती है. वो जनहित में काम करेगी. वक्फ की प्रॉपर्टी का भी अगर वैरिफिकेशन हो तो बहुत सी छूटी हुई संपत्ति लौटेंगी.

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 01 April 2025
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटा कुर्ता पहनकर सोमवार को रामलाल के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष…
 01 April 2025
भारतीय जनता पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की है। लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र,…
 01 April 2025
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन कर रहा है। कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सिविल सोसाइटी के नेता भी प्रदर्शन का…
 01 April 2025
उरई । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व परिवहन आयुक्त, उत्तर द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के विरुद्ध दिनाँक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष…
 01 April 2025
प्रथम चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय प्रांगण से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय…
 01 April 2025
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कंपोजिट विद्यालय मंडोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का हैंड पंप खराब पाया गया, जिससे छात्रों को पेयजल संकट का सामना करना पड़…
 31 March 2025
महाराष्ट्र के बीड जिले में  शनिवार देर रात एक मस्जिद में जिलेटिन की छड़ों की वजह से धमाका हो गया जिससे इमारत को खासा नुकसान पहुंचा. बीड धमाके पर AIMIM…
 30 March 2025
हिंदी का नया साल चैत्र मास से शुरू होता है। मेरे लिए ये महीना बहुत महत्वपूर्ण है। मेरी दादी बताया करतीं थीं कि मै चैत्र मास में ही अवतरित हुआ…
 29 March 2025
शाजापुर। विशेष न्या‍याधीश, अ0जा0 एवं अ0ज0जा0 (अत्याचार निवारण) अधिनियम, शाजापुर (श्री अंजनी नंदन जोशी) द्वारा आरोपी लखन ऊर्फ जितेन्द्र  पिता बापू सिंह मालवीय निवासी ग्राम मुगली तहसील आष्टा  जिला सीहोर…
Advt.