फटे कपड़ों में अयोध्या पहुंचे BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर,रामलला के दर्शन कर , बोले- क्या यूपी पाकिस्तान हो गया?
Updated on
01-04-2025 09:21 PM
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटा कुर्ता पहनकर सोमवार को रामलाल के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष है, अनुमति के बाद यदि रामकथा उत्तर प्रदेश में नहीं होगी तो फिर कहां होगी। क्या उत्तर प्रदेश पाकिस्तान हो गया है।
उन्होंने कहा कि रामकथा के दौरान प्रशासन और पुलिस के अफसरों के इशारे पर लाठीचार्ज किया गया, कलश तोड़े गए, बहन बेटियों का अपमान हुआ। इस दौरान रामचरितमानस को मैंने किस तरह से बचाया, यह सबने देखा। उन्होंने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है। यदि रामचरितमानस का पाठ करना अनुशासनहीनता है तो पार्टी का जो दिशा निर्देश होगा वह मानूंगा।
मेरे लिए संगठन सर्वोपरि है। उन्होंने कहाकि 2010 से रामकथा का आयोजन करते आ रहे हैं। हर साल अफसर फूल बरसाते थे। इस बार लाठी बरसाई गई। मुसलमानों को अफसरों की ओर से भड़काया गया कि पथराव करो। उन्होंने कहा यह सनातन का अपमान हुआ है। कुर्ता मेरा नहीं सनातन का फटा है। जब तक न्याय नहीं मिलेगा वह इसी तरह फटे कुर्ते में रहेंगे। विधायक का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता वह फटा कुर्ते में ही रहेंगे।
गाजियाबाद के लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने फटा कुर्ता पहनकर सोमवार को रामलाल के दर्शन किए। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि मेरा क्या दोष…
भारतीय जनता पार्टी ने हाल के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज कर अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत की है। लोकसभा चुनाव में बहुमत से चूकने के बाद बीजेपी ने महाराष्ट्र,…
नई दिल्ली। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदर्शन कर रहा है। कई धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और सिविल सोसाइटी के नेता भी प्रदर्शन का…
उरई । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व परिवहन आयुक्त, उत्तर द्वारा अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के संचालन के विरुद्ध दिनाँक 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक विशेष…
प्रथम चरण के विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला पुरुष चिकित्सालय प्रांगण से जिला पंचायत अध्यक्ष डा. घनश्याम अनुरागी व जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय…
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कंपोजिट विद्यालय मंडोरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय का हैंड पंप खराब पाया गया, जिससे छात्रों को पेयजल संकट का सामना करना पड़…
शाजापुर। विशेष न्यायाधीश, अ0जा0 एवं अ0ज0जा0 (अत्याचार निवारण) अधिनियम, शाजापुर (श्री अंजनी नंदन जोशी) द्वारा आरोपी लखन ऊर्फ जितेन्द्र पिता बापू सिंह मालवीय निवासी ग्राम मुगली तहसील आष्टा जिला सीहोर…